Advertisement

Bipasha Basu के लिए मुश्किल रहे प्रेग्नेंसी के चंद महीने, बोलीं- 'पूरे दिन रहती थी बीमार, वजन हुआ कम'

बिपाशा बसु जल्द ही अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं. बच्चे के जन्म से पहले एक्ट्रेस ने बताया कि प्रेग्नेंसी का फर्स्ट ट्राइमेस्टर यानी शुरुआत के तीन महीने उनके लिए काफी मुश्किल रहे हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने कहा कि जब उन्हें और करण सिंह ग्रोवर को पता चला कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं, तो वो मोमेंट दोनों के लिए एक सपने जैसा था.

बिपाशा बसु बिपाशा बसु
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. बिपाशा और करण जल्द ही पैरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं. दोनों को अपने बेबी का इंतजार है. लेकिन प्रेग्नेंसी की जर्नी एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं रही है. एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के मुश्किल दिनों के बारे में फैंस को बताया है. 

Advertisement

बिपाशा के लिए मुश्किल था फर्स्ट ट्राइमेस्टर

बिपाशा ने बताया कि प्रेग्नेंसी का फर्स्ट ट्राइमेस्टर यानी शुरुआत के तीन महीने उनके लिए काफी मुश्किल रहे हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि जब उन्हें और करण सिंह ग्रोवर को पता चला कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं, तो वो मोमेंट दोनों के लिए एक सपने जैसा था. अपनी प्रेग्नेंसी के शुरुआत के चंद महीनों के बारे में बात करते हुए बिपाशा बसु ने कहा वो उनके लिए हद से ज्यादा मुश्किल रहे हैं.  बिपाशा ने बताया कि वो पूरे दिन बीमार रहती थीं. 

एक्ट्रेस ने अपनी कंडीशन के बारे में आगे बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा- या तो में बेड पर होती थी या फिर टॉयलेट में. मैं मुश्किल से ही कुछ खा पाती थी. मेरा बहुत ज्यादा वजन कम हो गया था. बिपाशा ने ये भी बताया कि उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान किसी भी चीज की इंटेंस क्रैविंग नहीं हुई. एक्ट्रेस ने कहा- मेरे लिए कुछ ज्यादा बदलाव नहीं हुए थे, हां चैलेंजिंग जरूर रहा.

Advertisement

बेबी शॉवर में इमोशमल हो गई थीं बिपाशा

हाल ही में बिपाशा बसु की बेबी शॉवर सेरेमनी हुई है. बेबी शॉवर फंक्शन में बिपाशा सुपर स्टनिंग लगीं. एक्ट्रेस के बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल रहे. बिपाशा अपनी बेबी शॉवर सेरेमनी में काफी इमोशनल भी हो गई थीं. 

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बात करें तो दोनों बॉलीवुड के पावर कपल हैं. दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अब कपल की जिंदगी में एक नन्हा मेहमान आने वाला है. बिपाशा और करण के अलावा उनके तमाम फैंस को बस नन्हे बेबी का इंतजार है. हर कोई बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर के बेबी की पहली झलक पाने को बेकरार है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement