Advertisement

दिशा पाटनी को अफसोस, किसी लड़के ने नहीं किया फ्लर्ट, न बोला मैं लगती हूं हॉट

दिशा पाटनी ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था- मुझे अभी तक किसी ने अप्रोच नहीं किया है. मेरे बचपन के दिनों में मैं थोड़ी टॉमबॉय थी. मेरे फादर ने मुझे एक लड़के की तरह बड़ा किया है. 9वीं क्लास तक मैं छोटे बाल रखती थी. 10वीं क्लास में आने के बाद से ही मैंने अपने बालों को लॉन्ग रखना शुरू किया.

दिशा पाटनी दिशा पाटनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • दिशा पाटनी का आज बर्थडे है
  • बचपन में टॉमबॉय थीं दिशा

दिशा पाटनी का आज बर्थडे है. दिशा बॉलीवुड की मोस्ट सिजलिंग एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. एक्ट्रेस का बोल्ड लुक और दिलकश अंदाज फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. दिशा ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. एक्ट्रेस के हर अंदाज पर फैंस फिदा रहते हैं, लेकिन फिर भी दिशा से कभी किसी ने फ्लर्ट नहीं किया है. 

बचपन में टॉमबॉय थीं दिशा

Advertisement

यकीन नहीं हो रहा ना आपको? लेकिन ये हम नहीं, बल्कि खुद दिशा पाटनी ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था. दिशा ने बताया था कि किसी लड़के ने कभी उन्हें ये नहीं कहा कि वो हॉट हैं. दिशा ने ये भी बताया था कि बचपन में वो टॉमबॉय होने के साथ काफी इंट्रोवर्ट थीं. 

Disha Patani Birthday: बॉलीवुड की 'बीच गर्ल' हैं दिशा पाटनी, बिकिनी लुक से बढ़ाती हैं टेम्प्रेचर 

दिशा को क्यों किसी ने नहीं किया अप्रोच?

दिशा पाटनी ने DNA संग बातचीत में कहा था- मेरी पूरी जिंदगी में किसी लड़के ने मेरे पास आकर ये नहीं कहा कि उन्हें मैं हॉट लगती हूं. किसी ने मेरे साथ फ्लर्ट नहीं किया, उन्होंने फ्लर्ट करने की कोशिश भी नहीं की. 

दिशा ने ये भी कहा था- मुझे अभी तक किसी ने अप्रोच नहीं किया है. मेरे बचपन के दिनों में मैं थोड़ी टॉमबॉय थी. मेरे फादर ने मुझे एक लड़के की तरह बड़ा किया है. 9वीं क्लास तक मैं छोटे बाल रखती थी. 10वीं क्लास में आने के बाद से ही मैंने अपने बालों को लॉन्ग रखना शुरू किया. मैं इंट्रोवर्ट थी. स्कूल में मैं काफी शांत स्टूडेंट थी और लास्ट बेंच पर बैठा करती थी. 

Advertisement

Shraddha kapoor Brother Detained: श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत को हिरासत में लिया गया, ड्रग्स लेने का आरोप, होटल पार्टी पर हुई थी रेड 

दिशा को जब बताया गया कि सलमान ने उन्हें प्रीटी और हार्डवर्किंग कहा है, तो इसपर दिशा ने खुश होकर कहा था-इस तरह की बातें और लोग मेरे पास आकर क्यों नहीं करते हैं? सलमान सर बहुत काइंड हैं. कई लोग उन्हें कई अलग चीजों के लिए अप्रोच करते हैं और वो हमेशा सभी की मदद करते हैं. वो एक फैमिली ओरिएंटेड इंसान हैं. 

दिशा पाटनी की बात करें तो आज वो अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने  एम.एस. धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. वे बागी 2, मलंग और हीरोपंती 2 में भी काम कर चुकी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement