Advertisement

Exclusive: BJP ने 'तारक मेहता...' के किरदारों के जरिए किया पार्टी का प्रचार, प्रोड्यूसर बोले- ये गलत नहीं

भारतीय जनता पार्टी ने आइकॉनिक कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के किरदारों का इस्तेमाल अपनी एक पोस्ट में किया है. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. अब पोस्ट पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने अपना रिएक्शन दिया है. इसे लेकर आजतक से असित मोदी ने एक्सक्लूसिव बातचीत की.

तारक मेहता... शो में जेठालाल बने दिलीप जोशी तारक मेहता... शो में जेठालाल बने दिलीप जोशी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर हलचल मचा दी है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि पार्टी ने कैसे बीते सालों में जनता के लिए काम किया है. इस बात को जाहिर करने के लिए पार्टी ने आइकॉनिक कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के किरदारों का इस्तेमाल किया.

Advertisement

इस मजेदार तरीके को सोशल मीडिया पर कई यूजर्स पसंद कर रहे हैं. तो वहीं बहुत-से यूजर्स का कहना ये भी है कि इससे वोटर्स प्रभावित होंगे, ऐसे में ये पोस्ट मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट को तोड़ रहा है.

क्या बोले प्रोड्यूसर असित मोदी?

शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माता असित मोदी ने इस बारे में इंडिया टुडे/आजतक से बात की. इस एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे इस पोस्ट के बारे में कुछ वक्त पहले पता चला था. मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी आपत्तिजनक है. ये अच्छी सोच के साथ बनाई गई पोस्ट है और किसी को भी पार्टी के लिए वोट करने के लिए प्रभावित नहीं करती है. पोस्ट में ही पहले से सवाल किया गया है, 'अगर ऐसा हो तो?'. इसे काल्पनिक स्थितियों का इस्तेमाल कर बनाया गया है. तो मुझे इसमें कुछ भी गलत नजर नहीं आ रहा.'

Advertisement

किसी और को भी करने देंगे ऐसा?

ये पहली बार नहीं है जब जनता ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो को भाजपा से जुड़े देखा है. इससे पहले शो के मेकर्स ने 'स्वच्छ भारत मिशन' का प्रचार करने का ऐलान किया था. साल 2019 में शो ने अपने प्लॉट के जरिए वोट डाले की बात का भी प्रचार किया था. ऐसे में हमने असित मोदी से पूछा कि अगर कोई दूसरी राजनैतिक पार्टी खुद का प्रचार करने के लिए उनके शो के किरदारों का इस्तेमाल करेगी तो क्या उन्हें इससे आपत्ति नहीं होगी.

जवाब में असित मोदी ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि वो कैसा कंटेंट बना रहे हैं. बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने के लिए हमारे किरदारों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर ऐसा कुछ भी हमें बताया गया, तो हम जरूर इसकि तहकीकात करेंगे.' उन्होंने ये भी कहा कि शो की टीम सोशल मीडिया पर हमेशा नजर बनाए नहीं रह सकती है. उनके पास दर्शकों के बनाने के लिए एक शो भी है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी इंडस्ट्री का अभी तक का सबसे लंबा चलने वाला शो है.

(इनपुट - सना फर्जीन) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement