Advertisement

ब्लॉगर संग सेल्फी के लिए तैयार हुईं अनुष्का शर्मा लेकिन विराट ने किया इनकार, जानें वजह

सेलिब्रिटी कपल यूके की स्ट्रीट्स पर टहल रहे थे, यह बात कन्फर्म करने के बाद सिंपली अमीना ने अनुष्का संग सेल्फी क्लिक की और सोशल मीडिया पर शेयर भी की. हालांकि, इसके साथ अमीना ने यह भी बताया कि जब उन्होंने विराट कोहली संग सेल्फी लेने की डिमांड की तो उन्होंने इनकार कर दिया, क्योंकि वह बेटी वामिका के साथ खेल रहे थे.

अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST
  • यूके में हैं अनुष्का शर्मा
  • विराट ने किया सेल्फी से इनकार
  • ब्लॉगर ने शेयर की एक्ट्रेस संग फोटो

आपको कैसा महसूस होगा जब अचानक आपका फेवरेट सेलिब्रिटी सामने आ जाए. आजकल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली यूके में घूम रहे हैं. बेटी वामिका भी इनके साथ नजर आती है. हाल ही में सोशल मीडिया ब्लॉगर दोनों से मिलीं. इनका नाम सिंपली अमीना है. यह यूके की नंबर 1 सेलिब्रिटी ब्लॉगर हैं. यह पेशे से एक जर्नलिस्ट भी हैं. हाल ही में अमीना, अनुष्का और विराट से मिलीं. 

Advertisement

सेलिब्रिटी कपल यूके की स्ट्रीट्स पर टहल रहे थे, यह बात कन्फर्म करने के बाद सिंपली अमीना ने अनुष्का संग सेल्फी क्लिक की और सोशल मीडिया पर शेयर भी की. हालांकि, इसके साथ अमीना ने यह भी बताया कि जब उन्होंने विराट कोहली संग सेल्फी लेने की डिमांड की तो उन्होंने इनकार कर दिया, क्योंकि वह बेटी वामिका के साथ खेल रहे थे. 

ब्लॉगर ने कही यह बात
सिंपली अमीना ने पूरी स्टोरी बताते हुए कहा कि कल मैं ऑफिस से घर वापस लौट रही थी. अपनी धुन में चल रही थी. मैं थकी हुई थी और सोच रही थी कि लंच में क्या खाऊं. मैंने सोचा नहीं था कि मैं किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी या भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान से मिल सकूंगी. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को देखकर मैं तुरंत उनके पास गई. शायद विराट ने मुझे पहले देखा और मेरे एक्स्प्रेशन को भी, क्योंकि उन्हें देखने के बाद मैं शॉक्ड थी. मैंने दोबारा देखा और सोचा कि क्या ये वही दोनों ही हैं. मैं उनके पास गई और बातचीत की. मैंने उनसे माफी मांगी और सेल्फी के लिए पूछा. अनुष्का खुशी से सेल्फी के लिए तैयार हो गई, लेकिन विराट क्योंकि वामिका के साथ थे, इसलिए उन्होंने इनकार कर दिया. 

Advertisement

अनुष्का शर्मा का 'कैजुअल' पोज वायरल, दस लाख से अधिक लाइक्स

सिंपली अमीना ने कहा कि वामिका को मैं नहीं देख सकी, क्योंकि वह प्रैम में थीं. मैं किसी भी कारणवश उनकी प्राइवेसी भंग नहीं करना चाहती थी. मैंने बस अनुष्का शर्मा को कहा कि मैं उनकी कितनी बड़ी फैन हूं. मेरी फेवरेट फिल्म फिलौरी रही है. बता दें कि सिंपली अमीना के सोशल मीडिया पर 50 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement