Advertisement

Sonu Nigam को फ्री में शो करने की धमकी, BJP विधायक ने BMC कमिशनर के कजिन पर लगाया आरोप

रिपोर्ट्स के अनुसार सोनू के पास राजेंद्र द्वारा भेजे गए मैसेजे की ऑड‍ियो रिकॉर्ड‍िंग्स हैं. विधायक ने सूत्र का हवाला देते हुए कहा क‍ि सोनू ने अभी इस मामले पर कोई श‍िकायत दर्ज नहीं की है.

सोनू न‍िगम सोनू न‍िगम
मुस्तफा शेख
  • मुंबई ,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST
  • सोनू निगम को फ्री में शो करने की धमकी
  • बीजेपी विधायक ने बीएमसी कम‍िशनर के कज‍िन पर लगाया आरोप

बॉलीवुड स‍िंगर सोनू निगम को फ्री में शो करने की धमकी मिली है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक अमित साटम (Ameet Satam) ने दावा किया है क‍ि राजेंद्र (Rajender) नाम के एक शख्स ने सोनू को फ्री शो करने की धमकी दी है. विधायक ने अपने आरोप में मुंबई म्युन‍िस‍िपल कमिशनर (BMC Commissioner) के कज‍िन इकबाल सिंह चहल को भी घसीटा है. हालांक‍ि इकबाल ने अपने ऊपर लगे इस आरोप को झूठ बताया है. 

Advertisement

सिंगर को धमकी भरे भेजे मैसेज: BJP MLA 

विधायक ने बताया क‍ि राजेंद्र ने सोनू निगम को इंटरनेशनल कॉन्सर्ट में फ्री में परफॉर्म करने की धमकी दी है. विधायक साटम द्वारा लगाए इन आरोपों के मुताब‍िक इकबाल ने ही राजेंद्र की सोनू निगम से पहचान करवाई थी. बाद में राजेंद्र ने सोनू से एक इंटरनेशनल म्यूज‍िक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने को कहा. इसके बाद सोनू ने राजेंद्र से कहा क‍ि वे उनके प्रमोटर रॉकी से बात करें जो क‍ि सिंगर के इंटरनेशनल कॉन्सर्ट्स संभालते हैं. सोनू की यह बात राजेंद्र को पसंद नहीं आई और उन्होंने सिंगर को गंदी भाषा में धमकी दी. विधायक की मानें तो उन्होंने कहा क‍ि राजेंद्र द्वारा भेजे गए मैसेज बहुत रूड और उसकी आवाज धमकी भरी है. 

The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' को बताया जा रहा 'प्रोपेगैंडा फिल्म', Yami Gautam ने किया रिएक्ट 

Advertisement

रिपोर्ट्स के अनुसार सोनू के पास राजेंद्र द्वारा भेजे गए मैसेजेज की ऑड‍ियो रिकॉर्ड‍िंग्स हैं. विधायक ने सूत्र का हवाला देते हुए कहा क‍ि सोनू ने अभी इस मामले पर कोई श‍िकायत दर्ज नहीं की है. 

कोरोना पॉजिटिव हुईं Lara Dutta, BMC ने एक्ट्रेस के घर के बाहर लगाया कंटेनमेंट जोन का बोर्ड

इकबाल सिंह चहल ने आरोपों पर दी ये सफाई

वहीं इकबाल सिंह चहल ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा- 'राजेंद्र ना मेरा कज‍िन है और ना ही दूर कर रिश्तेदार. मैं ये पूरी जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं. मैं राजस्थान में जहां पैदा हुआ था वो उसी जिले से है. उसकी बदतमीजी के लिए उसपर एक्शन लिया जाए. सभी आत्मन‍िर्भर हैं. मैं यहीं कहना चाहूंगा. मैं कभी इस तरह की चीजों में नहीं पड़ा हूं.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement