Advertisement

Sonu Sood को बीएमसी ने भेजा नोटिस, बिल्डिंग से अवैध निर्माण हटाने को कहा

इस साल की शुरुआत में बीएमसी ने सोनू सूद को अपने जुहू होटल को वापस रेजिडेंट बिल्डिंग में बदलने और बिल्डिंग में किए गए अवैध निर्माण को हटाने के लिए कहा था. सोनू ने बॉम्बे हाई कोर्ट में बीएमसी की बात मानी थी. होने कहा था कि वह खुद ही इस बिल्डिंग को रिनोवेट करेंगे. हालांकि नए बीएमसी नोटिस में कहा गया है कि सोनू ने अभी तक बिल्डिंग को रिनोवेट नहीं किया है.

सोनू सूद सोनू सूद
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST
  • सोनू सूद ने अवैध रूप से बनाया होटल
  • BMC ने भेजा सोनू को नोटिस
  • होटल को वापस रेजिडेंट बिल्डिंग को कहा

सोनू सूद को बृह्ममुंबई नगर निगम यानी बीएमसीने नोटिस भेजा गया है. ये नोटिस सोनू सूद को जुहू स्थित एक रेजिडेंट बिल्डिंग को होटल बनाने और उसमें अवैध निर्माण को लेकर भेजा गया है. 15 नवंबर को जारी हुए इस नोटिस में सोनू सूद से कहा गया है कि वह इस छह मंजिल की इमारत को होटल से वापस रेजिडेंशियल बिल्डिंग में तब्दील करें.

Advertisement

सोनू को बीएमसी ने भेजा नोटिस 

इस साल की शुरुआत में बीएमसी ने सोनू सूद को अपने जुहू होटल को वापस रेजिडेंट बिल्डिंग में बदलने और बिल्डिंग में किए गए अवैध निर्माण को हटाने के लिए कहा था. सोनू ने बॉम्बे हाई कोर्ट में बीएमसी की बात मानी थी. होने कहा था कि वह खुद ही इस बिल्डिंग को रिनोवेट करेंगे. हालांकि नए बीएमसी नोटिस में कहा गया है कि सोनू ने अभी तक बिल्डिंग को रिनोवेट नहीं किया है.

हिट फिल्म से ज्यादा जरूरतमंद के घर भैंस पहुंचाने की होती है खुशी, बोले Sonu Sood

बीएमसी के नए नोटिस में सोनू सूद को संबोधित करते हुए लिखा है, ''आपने अपने पत्र में कहा था कि आपने बिल्डिंग की मौजूदा पहली से छठी मंजिल में रहने/खाने की गतिविधि बंद कर दी है. इसका उपयोग स्वीकार की गई प्लानिंग के अनुसार रेजिडेंट्स के लिए किया जाएगा. साथ ही आपने उस आवश्यक कार्य का भी उल्लेख किया है.''

Advertisement

बीएमसी के नोटिस में आगे लिखा है, ''साथ ही आपने उल्लेख किया था कि जोड़ने/बदलने/पुनर्स्थापन के लिए आवश्यक कार्य प्रगति पर है. इस कार्यालय (बीएमसी का कार्यालयल) ने 20.10.2021 को साइट का निरीक्षण किया है. इसमें यह देखा गया है कि आपने अभी तक स्वीकृत योजना के अनुसार काम शुरू नहीं किया है.''

कौन करता है Sonu Sood को फंडिंग? एक्टर बोले- अब तो IT वाले भी आ चुके, सबको पता है

इस शख्स ने लगाया था बढ़ा आरोप

एक्टिविस्ट गणेश कुसमुलु ने सोनू सूद पर आरोप लगाया था कि उन्होंने होटल को बदलकर गर्ल्स हॉस्टल बना दिया है. इसके लिए इमारत को तोड़ दिया जाना चाहिए. सूत्रों के मुताबिक, सोनू सूद ने इमारत को रेनोवेट कर दिया है. उन्होंने बीएमसी को इस बात की जानकारी दे दी है. सोनू ने कहा है कि इस इमारत में कोई गैर-कानूनी कंस्ट्रक्शन नहीं होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement