Advertisement

Sanjay Kapoor की पत्नी-बेटी कोरोना पॉजिटिव, BMC ने सैनिटाइज की पूरी बिल्डिंग

संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर के बाद बुधवार को उनकी बेटी शनाया कपूर को कोरोना होने की बात सामने आई. घर में दो लोगों को कोरोना होने के बाद बीएमसी हरकत में आ गई है. गुरुवार को बीएमसी संजय कपूर की पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइज करने पहुंची.

संजय कपूर अपनी फैमिली के साथ संजय कपूर अपनी फैमिली के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST
  • संजय कपूर की बिल्डिंग को किया सैनिटाइज
  • महीप-शनाया कपूर को हुआ कोरोना
  • महीप ने करण जौहर की पार्टी की थी अटेंड

बॉलीवुड सेलेब्स के बीच कोरोना वायरस का खौफ फैला हुआ है. एक के बाद एक सेलेब्रिटी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर के बाद बुधवार को उनकी बेटी शनाया कपूर को कोरोना होने की बात सामने आई. घर में दो लोगों को कोरोना होने के बाद बीएमसी हरकत में आ गई है. गुरुवार को बीएमसी संजय कपूर की पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइज करने पहुंची.

Advertisement

संजय कपूर की बिल्डिंग को किया गया सैनिटाइज

गुरुवार सुबह BMC की टीम एक्टर संजय कपूर के घर पहुंची. पत्नी महीप कपूर के कोविड पॉजिटिव आने में बाद बेटी शनाया कपूर की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. BMC की टीम ने PPE किट में जुहू स्थित हिरालय इमारत को पूरी तरह सैनिटाइज किया.

Ranbir Kapoor ने Alia Bhatt से पूछा- हमारी शादी कब होगी? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
 

शनाया ने कोरोना होने के बाद लिखी थी पोस्ट

बुधवार को शनाया कपूर ने इंस्टा पोस्ट में खुद को कोरोना होने का खुलासा किया था. इंस्टा पोस्ट में शनाया ने लिखा था- मैं कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव पाई गई हूं. मुझमें हल्के लक्षण हैं पर मैं ठीक महसूस कर रही हूं और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. चार दिन पहले किए गए टेस्ट में, मेरी रिपोर्ट निगेट‍िव आई थी, प्रीकॉशन के लिए जब दोबारा टेस्ट किया तो पॉज‍िट‍िव आया. मैं डॉक्टर द्वारा दिए गए प्रोटोकॉल को फॉलो कर रही हूं. अगर आप मेरे संपर्क में आए हैं, तो अनुरोध करती हूं कि प्लीज अपना टेस्ट करवा लें. सभी सुरक्ष‍ित रहें!'

Advertisement

इस सीरियल में नजर आ चुकी हैं Miss Universe Harnaaz Sandhu, पास्ता बनाने की बताई रेसिपी
 

करण जौहर-रिया कपूर के घर हुई थी पार्टी

महीप कपूर और शनाया कपूर के अलावा करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, सीमा खान और उनका 10 साल का बेटा भी कोरोना की चपेट में है. ये सभी लोग आप में मिले जुले थे. तभी एक एक कर अब सभी वायरस की चपेट में आ रहे हैं. इन सभी सेलेब्स ने करण जौहर और रिया कपूर के घर पर गेट टुगेदर को अटेंड किया था. राहत की बात ये है कि मलाइका अरोड़ा, करण जौहर और आल‍िया भट्ट का कोरोना टेस्ट निगेट‍िव है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement