Advertisement

Bob Biswas Trailer: किलर के रोल में तबाही मचाने आ रहे अभिषेक बच्चन

Bob Biswas Trailer: 2012 में आई विद्या बालन स्टारर फिल्म 'कहानी' में लोगों ने 'बॉब बिस्वास' के कैरेक्टर को खूब पसंद किया था. यही वजह है कि मेकर्स ने उस कैरेक्टर पर पूरी मूवी बना डाली. अब देखते हैं कि दर्शक अभिषेक बच्चन की फिल्म को कितना प्यार देते हैं.

अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • 'बॉब बिस्वास' ट्रेलर रिलीज
  • किलर के रोल में अभिषेक बच्चन
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

Bob Biswas Trailer: अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह स्टारर 'बॉब बिस्वास' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी फिल्म एक क्राइम ड्रामा है जिसमें दर्शकों को लव एंगल भी देखने को मिलेगा. फिल्म में अभिषेक बच्चन 'बॉब बिस्वास' की भूमिका निभायेंगे. वहीं चित्रांगदा सिंह उनकी पत्नी के किरदार में दिखाई देंगी. 

फिल्म की कहानी  'बॉब बिस्वास' की जिंदगी पर आधारित है. यानि एक ऐसा शख्स जो कई सालों तक कोमा में रहने के बाद अपनी पुरानी जिंदगी में वापसी करता है. समस्या ये है कि 'बॉब बिस्वास' को नई लाइफ तो मिल गई, पर उसकी याददाश्त जा चुकी है. अब न उसे फैमिली की याद है और न करियर की.

Advertisement

Dhamaka Review: कार्तिक आर्यन की एक्टिंग का 'धमाका', लेकिन फिल्म कर गई चूक

कैसा है ट्रेलर?

ट्रेलर में 'बॉब बिस्वास' के दोहरे कैरेक्टर को दिखाया है. 'बॉब बिस्वास' वो आदमी है जो लोगों से कहता है कि उसे कुछ याद नहीं है, लेकिन सच्चाई बिल्कुल अलग होती है. चंद मिनट के ट्रेलर में अभिषेक बच्चन ने अपने दमदार अभिनय की झलक दिखाई है. पिछले कुछ सालों में अभिषेक बच्चन ने अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट किये हैं और ये चंद बेहतरीन एक्सपेरिमेंट में से एक है. 

फिल्म कब और कहां रिलीज होगी?

शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 3 दिसंबर को जी5 पर रिलीज होगी. पहले फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान बनाया जा रहा था, लेकिन बाद में मेकर्स ने फैसला बदल लिया और फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है. 

Advertisement

अमिताभ बच्चन की नातिन Navya Nanda को डेट कर रहे Siddhant Chaturvedi! सीरियस रिलेशन में होने की चर्चा

2012 में आई विद्या बालन स्टारर फिल्म 'कहानी' में लोगों ने 'बॉब बिस्वास' के कैरेक्टर को खूब पसंद किया था. यही वजह है कि मेकर्स ने उस कैरेक्टर पर पूरी मूवी बना डाली. अब देखते हैं कि दर्शक अभिषेक बच्चन की फिल्म को कितना प्यार देते हैं. अगर फिल्म हिट हुई, तो ये उनके एक्टिंग करियर के लिये एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement