नेपोटिज्म पर बोले बॉबी देलोल, ' परिवार के नाम पर 25 साल नहीं टिक सकते'

अब एक्टर बॉबी देओल ने नेपोटिज्म पर विस्तार से बात की है. एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू के दौरान बॉबी ने माना है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म होता है. लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि सिर्फ नाम के बलबूते कोई भी लंबा सफर तय नहीं कर सकता है.

Advertisement
बॉबी देओल बॉबी देओल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर एक ऐसी बहस छिड़ी है जो कब खत्म होगी ये किसी को नहीं पता. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से इस मुद्दे ने इतना तूल पकड़ा है कि कई स्टार किड्स को बुरी तरह ट्रोल होना पड़ा. लेकिन कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्होंने नेपोटिज्म पर खुलकर अपने विचार रखे हैं

नेपोटिज्म पर बॉबी का रिएक्शन

Advertisement

अब एक्टर बॉबी देओल ने नेपोटिज्म पर विस्तार से बात की है. एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू के दौरान बॉबी ने माना है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म होता है. लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि सिर्फ नाम के बलबूते कोई भी लंबा सफर तय नहीं कर सकता है. वे कहते हैं- अगर इस इंडस्ट्री मे ंटिकना है तो आपका काम बोलना चाहिए. परिवार से तो हर कोई आता है,लेकिन परिवार के नाम पर आप 25 साल तक इंडस्ट्री में काम नहीं कर सकते हैं. हमारा परिवार हमें शिक्षा देता है, सीख देता. डॉक्टर चाहता है कि उसका  बेटा भी डॉक्टर बने.

बॉबी ने ये भी बताया कि धर्मेंद्र चाहते थे कि उनके बेटे भी फिल्म इंडस्ट्री में आए. वे कहते हैं- हम आए भी, लेकिन इसका फायदा बहुत कम समय तक था. हमे अलग ही संघर्ष करना पड़ा था. हमने एक लंबी जर्नी तय की है.

Advertisement

बॉबी का ओटीटी पर बेहतरीन डेब्यू

अब मालूम हो कि इस समय बॉबी देओल ने ओटीटी पर अपना जोरदार डेब्यू किया है. उनकी फिल्म क्लास ऑफ 83 हाल ही में रिलीज हुई थी. उनकी वेब सीरीज आश्रम भी रिलीज कर दी गई है. पुलिस ऑफिसर और बाबा के रोल में बॉबी को खूब तारीफ मिल रही है. उनका काम सभी को पसंद आ गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement