Advertisement

बॉबी देओल की वजह से हुई थी अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की पहली मुलाकात

अभिषेक ने कहा कि उनकी पहली मुलाकात स्विट्जरलैंड में ऐश्वर्या से हुई थी. एक्ट्रेस वहां फिल्म 'और प्यार हो गया' की शूटिंग कर रही थीं. अभिषेक इस फिल्म के प्रोडक्शन ब्वॉय थे जो वहां रेकी (जगह को देखना) करने के लिए गए थे.

बॉबी देओल बॉबी देओल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि बॉबी देओल वह अभिनेता थे, जिन्होंने उन्हें और ऐश्वर्या को मिलाया. पहली मुलाकात ऐश्वर्या से अभिषेक की बॉबी देओल ने ही कराई थी. अभिषेक ने कहा कि उनकी पहली मुलाकात स्विट्जरलैंड में ऐश्वर्या से हुई थी. एक्ट्रेस वहां फिल्म 'और प्यार हो गया' की शूटिंग कर रही थीं. अभिषेक इस फिल्म के प्रोडक्शन ब्वॉय थे जो वहां रेकी (जगह को देखना) करने के लिए गए थे. 

Advertisement

अभिषेक ने खोले कई राज
यूट्यूबर रणवीर संग बातचीत के दौरान अभिषेक ने यह किस्सा साझा किया. अभिषेक ने बताया, "मेरी पहली मुलाकात ऐश्वर्या से तब हुई थी, जब मैं एक प्रोडक्शन ब्वॉय था. मेरे पिता एक फिल्म बना रहे थे, जिसका नाम था 'मृत्युदाता' और मैं स्विट्जरलैंड में फिल्म की शूटिंग के लिए रेकी करने गया था. कंपनी को लगा था कि क्योंकि मैं वहां बोर्डिंग स्कूल में रहा तो मैं शायद उन्हें कई अच्छी जगह लेकर जा सकता हूं. मैं वहां कुछ दिनों के लिए गया था. अकेला. और देखा कि मेरे बचपन का दोस्त बॉबी देओल वहां फिल्म 'और प्यार हो गया' की शूटिंग कर रहा है. जब उसे पता चला कि मैं वहां हूं तो उसने कहा कि तुम डिनर पर क्यों नहीं आते, साथ करेंगे. वह पहली बार था जब मैंने ऐश्वर्या और बॉबी के शूट करते देखा था और मैं ऐश्वर्या से मिला था."

Advertisement

2007 में हुई दोनों की शादी
गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को फिल्म 'गुरु' के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हुआ था. दोनों ने साल 2007 में शादी रचाई. इनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम आराध्या बच्चन है. बॉलीवुड के यह पावर कपल्स में से एक हैं. दोनों ही अपनी 13वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म 'दसवी' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से इनका पहला लुक भी जारी हो चुका है. इसके अलावा अभिषेक ने कोलकाता में फिल्म 'बॉब बिस्वास' की शूटिंग खत्म की है. वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही मणिरत्नम की फिल्म 'पोनियिन सेलवन' में नजर आएंगी. वह कुछ समय पहले ही हैदराबाद से फिल्म की शूटिंग पूरी कर मुंबई वापस लौटी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement