Advertisement

3 बीव‍ियां, गूंगा करेक्टर, बॉबी के उड़े होश जब एनिमल के अबरार का सुना रोल, डायरेक्टर से पूछा सवाल

'एनिमल' में अपने शानदार काम के लिए तारीफ़ बटोर रहे बॉबी देओल एजेंडा आजतक 2023 के मंच पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि फिल्म में अबरार का रोल उन्हें कैसे ऑफर हुआ था. संदीप ने सिर्फ एक एक्सप्रेशन की वजह से उन्हें ये शानदार किरदार दिया था.

Please credit: Hardik Chhabra / India Today एजेंडा आजतक 2023 में बॉबी देओल Please credit: Hardik Chhabra / India Today एजेंडा आजतक 2023 में बॉबी देओल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

'एनिमल' में अपनी शानदार एक्टिंग से सिर्फ कुछ ही मिनट्स में जनता के दर्शकों के दिल पर छा जाने वाले बॉबी देओल, एजेंडा आजतक 2023 के मंच पर पहुंचे. खास बातचीत में बॉबी ने 'एनिमल' में अपने किरदार और देओल परिवार के बारे में दिल खोलकर बातें कीं. 

जिस रोल के लिए बॉबी को आज जनता इतना प्यार दे रही है, वो जब बॉबी को ऑफर हुआ तो उन्हें यकीन नहीं हुआ था. बॉबी ने बताया कि वो लगातार अच्छा काम कर रहे थे लेकिन सब ओटीटी पर आ रहा था. इसलिए वो फिल्मों में कुछ दमदार करने का इंतजार कर रहे थे. और जब 'एनिमल' के लिए डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फोन किया तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. उन्हें वांगा ने बताया कि अबरार का कैरेक्टर जो है उसकी तीन बीव‍ियां हैं, वो गूंगा है. मैंने बोला, मुझे अलग करना था लेकिन इतना अलग ये कैसे करूंगा मैं? हालांकि मुझे वांगा पर इतना भरोसा था, दूसरा वो जिस भरोसे से अपनी बात रखते हैं आपको यकीन हो ही जाता है.  

Advertisement

बॉबी ने अबरार को बताया 'फैमिली मैन'

'एनिमल' में अपने किरदार पर बात करते हुए बॉबी ने बताया कि दर्शक उसे एक खूंखार आदमी की तरह देख रहे हैं. लेकिन वो भी एक इंसान है. उन्होंने कहा, 'मैंने उसे एक इंसान की तरह ही निभाया. उसने बचपन में अपने दादा को सुसाइड करते देखा. उसकी आवाज चली गई. उसमें ये ट्रॉमा है. वो अपनी फैमिली के लिए कुछ भी कर सकता है. रोमांटिक आदमी भी है वो, तीन शादियां कीं उसने.'  

फिल्म से बॉबी के सीन्स और उनकी एंट्री का गाना सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हो रहे हैं. बॉबी और रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' अबतक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 770 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. 

एक फोटो की वजह से मिला 'एनिमल' में रोल 
बॉबी ने बताया, 'मैंने क्लास ऑफ 83 की, लव हॉस्टल की, आश्रम की, लेकिन सब ओटीटी पर आ रहा था. एक दिन मैसेज आया कि मैं संदीप हूं और फिल्म के लिए आपसे मिलना चाहता हूं. जब वो आए तो उन्होंने एक फोटो दिखाया और बोले कि मुझे आपका ये एक्सप्रेशन पसंद आया और इस वजह से आपको एक रोल के लिए कास्ट करना चाहता हूं.' 

Advertisement

बॉबी ने बताया कि जिस एक्सप्रेशन के लिए संदीप ने उन्हें चुना वो असल में एक फ्रस्टेशन से भरा हुआ था. उन्होंने बताया, 'सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में मेरी टीम हार रही थी और शायद उस समय का एक्सप्रेशन था.' एक हार के एक्सप्रेशन से, बॉबी बड़े पर्दे पर जीत दिलाने वाला किरदार करने पर उन्होंने कहा कि शायद ये पिछले जन्म के अच्छे कर्म हैं जिन्होंने उन्हें इतनी कामयाबी दिलवाई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement