Advertisement

Actor Arjun Kapoor Corona Positive: अर्जुन कपूर कोरोना पॉजिटिव, मलाइका का भी होगा टेस्ट

कोरोना का संक्रमण बॉलीवुड तक पहुंच गया है. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों क्वारनटीन हो गए हैं और उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है.

अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा
तुषार जोशी
  • मुंबई,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST
  • अर्जुन-अंशुला हुए कोरोना पॉज‍िट‍िव
  • कुछ दिन पहले क्रिसमस पार्टी में हुए थे
  • मलाइका का भी होगा कोरोना टेस्ट

कोरोना का संक्रमण बॉलीवुड तक पहुंच गया है. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों क्वारनटीन हो गए हैं और उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है.

क्रिसमस पार्टी में मलाइका-अमृता संग शामिल हुए थे अर्जुन 

अर्जुन कपूर हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के घर क्रिसमस पार्टी मनाने गए थे. इस पार्टी में मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा भी शामिल थीं. मलाइका के अलावा उनकी BFF कर‍िश्मा कपूर के घर भी क्रिसमस पार्टी का शानदार आयोजन किया गया था. अर्जुन और मलाइका, इस पार्टी में साथ नजर आए थे. पार्टी में करीना कपूर भी फैमिली के साथ पहुंची थीं. करीना और अमृता दोनों ही सेलेब्स क्रिसमस से कुछ दिन पहले ही कोरोना न‍िगेट‍िव हुई थीं. ऐसे में संभावना है कि अर्जुन पार्टी में संक्रमित हुए हैं.  

Advertisement

'बसपन का प्यार' फेम Sahdev Dirdo की सेहत में सुधार, एक्सीडेंट के कई घंटों बाद आया होश, खतरे से बाहर

दूसरी ओर रिया कपूर और करण बूलानी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जब करीना और अमृता के कोरोना पॉज‍िट‍िव होने की खबर आई थी, तब रिया कपूर का नाम भी चर्चा में था. दरअसल, रिया ने अपने घर एक गेट-टुगेदर पार्टी रखी थी, जिसके बाद सेलेब्स के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला शुरू हुआ. उस वक्त रिया ने अपना टेस्ट करवाया और वे निगेट‍िव आईं थी. मलाइका ने भी एहतियातन अपना टेस्ट करवाया. पिछली बार कोरोना से बचने के बाद, इस बार रिया भी कोरोना से नहीं बच पाई हैं. 

अर्जुन दूसरी बार हुए हैं कोरोना पॉज‍िट‍िव 

अर्जुन के लिए कोरोना से यह दूसरी जंग है. वे पिछले साल सितंबर 2020 में भी कोरोना पॉज‍िट‍िव हुए थे. उस वक्त एक्टर ने ऑफ‍िश‍ियल स्टेटमेंट जारी कर कोरोना से अपनी लड़ाई का ब्यौरा दिया था. 

Advertisement

Bharti Singh ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पूछा- लड़का होगा या लड़की? सेलेब्स ने दिया ये जवाब

बर्थडे के लिए कोरोना पॉजि‍ट‍िव हुईं अंशुला  

अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर बीटाउन के मोस्ट एडोरेबल सिबल‍िंग्स हैं. अंशुला 29 दिसंबर को अपना बर्थडे मना रही हैं. और आज ही के दिन उनके कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट भी आ गई. ऐसे में इस बार अंशुला को अकेले ही फैमिली के ब‍िना अपना बर्थडे सेल‍िब्रेट करना पड़ेगा.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement