Advertisement

लीक से हटकर फिल्में करने के लिए मशहूर आयुष्मान, हर रोल में खुद को किया साबित

एमटीवी रोडीज 2 के विनर रहे आयुष्मान ने सालों तक रियलिटी शोज में बतौर एंकर, प्रेजेंटर के तौर पर काम किया. आयुष्मान ने करियर ने तब यू-टर्न लिया जब उन्होंने 2012 में फिल्म विक्की डोनर में काम किया. यूनीक सब्जेक्ट पर बनी ये फिल्म सुपर डुपर हिट रही.

आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने महज 36 साल की उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वे टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावी लोगों की लिस्ट में शामिल होने वाले सबसे युवा भारतीय हैं. टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान आज जिस मुकाम पर हैं वो लोगों के लिए प्रेरणादायी है. आयुष्मान अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड के बड़े सितारों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए. इसके लिए आयुष्मान ने लीक से हटकर छोटे बजट की स्ट्रॉन्ग कंटेंट बेस्ड फिल्मों को चुना. 

Advertisement

आयुष्मान...टीवी से फिल्मों में हिट हुआ एक सितारा
एमटीवी रोडीज 2 के विनर रहे आयुष्मान ने सालों तक रियलिटी शोज में बतौर एंकर, प्रेजेंटर काम किया. आयुष्मान के करियर ने तब यू-टर्न लिया जब उन्होंने 2012 में फिल्म विक्की डोनर में काम किया. यूनीक सब्जेक्ट पर बनी ये फिल्म सुपर डुपर हिट रही. इसने बॉलीवुड में आयुष्मान के लिए दरवाजे खोले. इसके बाद से एक्टर ने आज तक पीछे मुड़कर नहीं देखा है. आयुष्मान को उनकी लीक से हटकर की गई फिल्मों और जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाना जाता है. वे हर रोल में इस कदर फिर होते हैं मानो ये रोल उन्हीं के लिए बना हो.

आयुष्मान एक साल में कई फिल्में करते हैं. कमाल की बात ये है कि उनकी ज्यादातर मूवीज हिट रहती हैं. कम बजट में बनी सोशल मैसेज देती ये फिल्में फैंस को काफी पसंद आती है. आयुष्मान की विक्की डोनर, दम लगा के हईशा, बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, ड्रीम गर्ल, बाला, बधाई  हो, अंधाधुन, आर्टिकल 15, शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की.
 

Advertisement

इनमें से आयुष्मान की कई फिल्मों ने लोगों को खास मैसेज दिए. गंजेपन की समस्या से जूझते शख्स को पर्दे पर उतारना हो,  बुढ़ापे में मां के प्रेग्नेंट होने पर जवान बेटे की फीलिंग्स को बताना हो या बिना हिचके गे का रोल करना... आयुष्मान ने हर किरदार में वाहवाही लूटी. आयुष्मान ने करियर में अब तक किए रोल्स से साबित किया है कि वे एक वर्सेटाइल एक्टर हैं और उनकी सफलता की उड़ान को अभी काफी दूर तक जाना है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement