Advertisement

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती, सायरा बानो ने बताई वजह

दिलीप कुमार की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो ने कहा कि दिलीप कुमार के स्वास्थ्य कारणों के चलते हम यहां रूटीन चेकअप के लिए आए हैं. ईश्वर की कृपा से हम जल्द से जल्द घर जाएंगे.

अभिनेता दिलीप कुमार रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं. (फाइल फोटो) अभिनेता दिलीप कुमार रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं. (फाइल फोटो)
अमित त्यागी
  • मुंबई,
  • 02 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST
  • रूटीन चेकअप के लिए भर्ती हुए दिलीप कुमार
  • जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
  • मुंबई के हिंदुजा अस्पातल में हुए भर्ती

हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता दिलीप कुमार स्वास्थ्य कारणों के चलते मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हुए हैं. वह रूटीन चेकअप के लिए भर्ती हुए हैं. दिलीप कुमार की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिलीप कुमार के स्वास्थ्य कारणों के चलते हम यहां रूटीन चेकअप के लिए आए हैं. ईश्वर की कृपा से हम जल्द से जल्द घर जाएंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से सब ठीक रहा तो हम कल ही खार हिंदुजा नॉन कोविड अस्पताल से दिलीप कुमार के साथ घर चले जाएंगे. मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच किसी भी कारण से अस्पताल जाना खतरनाक है. उम्मीद है कि दिलीप कुमार स्वस्थ्य होकर जल्द ही सुरक्षित अपने घर वापस जाएंगे. 

बता दें कि दिलीप कुमार 98 साल के हैं और इस साल कोरोना संकट के चलते उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाया था. साल 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते उन्होंने अपने दो भाइयों को खोया है. उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी पत्‍नी सायरा बानो ने कहा था कि इस साल दिलीप साहब की उम्र तो बढ़ेगी, लेकिन शुभकामनाओं और शोर शराबे से वह दूर ही रहेंगे. 

गौरतलब है कि दिलीप कुमार का जन्‍म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्‍तान में हुआ था और उनका पहला नाम यूसुफ खान था. बाद में उन्‍हें पर्दे पर दिलीप कुमार के नाम से शोहरत मिली. एक्टर ने अपना नाम एक प्रेड्यूसर के कहने पर बदला था, जिसके बाद उन्हें स्क्रीन पर दिलीप कुमार के नाम से लोग जानने लगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement