Advertisement

जब बॉलीवुड kisser के नाम से फेमस इमरान हाशमी ने कहा- Kiss करते हुए थक गया हूं

इमरान ने इंडिया टुडे माइंड रॉक्स में कहा था- मैं खुद को अब सीर‍ियल किसर की इमेज से बाहर ला चुका हूं. सीर‍ियल किसर बनना आसान नहीं है. लेकिन अब मैं 17 साल से किस‍िंग सीन करते-करते थक गया हूं. एक फिल्‍म में 20 किसिंग सीन करना आसान नहीं होता है. सही कहूं तो अब एक र‍िटायर्ड किसर हूं.

इमरान हाशमी इमरान हाशमी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • सीरियल किसर की बन गई थी इमेज
  • चेहरे में अमिताभ के साथ दिखेंगे इमरान
  • सलमान खान के साथ भी कर रहे फिल्म

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर इमरान हाशमी की सीरियल किसर की इमेज बन गई थी. फिल्मों में उन्होंने कई किसिंग सीन दिए. हालांकि, अब वो अपनी इमेज बदलने की कोशिशों में लगे हैं और काफी हद तक कामयाब भी हुए हैं. उन्होंने कहा भी था कि वो किसिंग सीन करते-करते थक गए हैं. 

बता दें कि 6 जुलाई को इंटरनेशनल किसिंग डे मनाया जा रहा है.

Advertisement

किसिंग सीन करते-करते थक गया हूं- इमरान

इमरान ने इंडिया टुडे माइंड रॉक्स में कहा था- मैं खुद को अब सीर‍ियल किसर की इमेज से बाहर ला चुका हूं. सीर‍ियल किसर बनना आसान नहीं है. लेकिन अब मैं 17 साल से किस‍िंग सीन करते-करते थक गया हूं. एक फिल्‍म में 20 किसिंग सीन करना आसान नहीं होता है. सही कहूं तो अब एक र‍िटायर्ड किसर हूं.

बता दें कि इमरान ने पहला किस 10 साल की उम्र में किया था. 6 साल की उम्र में उन्‍हें एक लड़की पसंद आई थी, उसका नाम था सनम. 

किस एक्ट्रेस ने दिया था पहला किसिंग सीन? ये हैं बॉलीवुड के वायरल सीन

ससुराल सिमर का 2 में तान्या करेंगी सुसाइड, काटेंगी हाथ, देखें बिहाइंड द सीन वीडियो
 

इमरान हाशमी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिल्म चेहरे में नजर आएंगे. इस फिल्म में वो पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करते नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. कोरोना महामारी को देखते हुए फिल्म की रिलीज पोस्टपोन की गई थी. इसके अलावा सलमान खान की टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्म में भी इमरान अहम रोल प्ले करते दिखेंगे.

Advertisement

इमरान वाय चीट इंडिया, अजहर, राज, मर्डर, जन्नत, गैंग्स्टर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement