Advertisement

Salman Khan को देर रात सांप ने काटा, 7 घंटे तक हॉस्पिटल में रहे एडमिट

बॉलीवुड एक्टर Salman Khan को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीती रात सलमान खान को सांप ने काट लिया था. ये घटना उस वक्त हुई, जब सलमान खान पनवेल के फार्म हाउस पर थे. 

सलमान खान सलमान खान
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 26 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • सलमान खान को सांप ने काटा
  • 7 घंटे तक हॉस्पिटल में रहे एडमिट

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बीती रात सलमान खान को सांप ने काट लिया था. ये घटना उस वक्त हुई, जब सलमान खान पनवेल के फार्म हाउस पर थे. हालांकि, सलमान की तबीयत अभी ठीक बताई जा रही है. लेकिन उन्हें देर रात इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ा था.

सलमान खान को सांप ने डसा
25 दिसंबर की रात सलमान खान के लिये काफी भारी रही. कल रात सलमान खान एक सांप का शिकार बन गये. पनवेल फार्म हाउस पर एक्टर को एक सांप ने डस लिया. इससे पहले ज्यादा देर होती, उन्हें फौरन इलाज के लिये अस्पताल में एडमिट कराया गया. सलमान इलाज के लिये नवी मुंबई के कामोथे के M.G.M. Hospital हॉस्प्टिल में भर्ती रहे. 

Advertisement

अमीर या यंग स्ट्रगलिंग, किसे डेट करेंगी मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu? कास्टिंग काउच पर कही ये बात

सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान पनवेल फार्म हाउस में दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे. बातचीत के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि उनके हाथ में कोई चीज चुभी है. इसके बाद जब उन्होंने इधर-उधर नजरें घुमाई, तो उन्हें सांप दिखा. सांप देख कर सलमान खान डर गये और फौरन मदद के लिये चिल्लाने लगे. वो रात में तीन बजे अस्पताल पहुंचे. करीब 6 से 7 घंटे तक हॉस्पिटल में रहने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. 

गोल्डन शॉर्ट ड्रेस में Mouni Roy का ग्लैमरस लुक, क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरों में लग रहीं डीवा

घने जंगलों में बसा है फार्म हाउस 
रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान का फार्म हाउस काफी बड़ा है, जिसके आसपास घने जंगल हैं. सलमान खान को फार्म हाउस के पास पहले भी सांप दिखाई दिये थे, जिसके बाद उन्होंने फार्म हाउस की देख-रेख करने वालों को सावधानी बरतने की हिदायत भी दी थी. ऐसा पहला मौका था जब सलमान खान सांप के शिकार बने. 

Advertisement

शुक्र है कि सांप जहरीला नहीं था. अब सलमान खतरे से बाहर हैं और पहले से ठीक फील कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement