Advertisement

47 साल के एक्टर श्रेयस तलपड़े को आया हार्ट अटैक, अक्षय कुमार संग कर रहे थे शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया है. एक्टर अक्षय कुमार के साथ वेलकम टू जंगल फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इसके बाद वो गिर पड़े. श्रेयस को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी कराई गई. फिलहाल उनकी सेहत में सुधार है.

श्रेयस तलपड़े श्रेयस तलपड़े
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया है. श्रेयस 47 साल के हैं. एक्टर अक्षय कुमार के साथ वेलकम टू जंगल फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग खत्म करने के तुरंत बाद वो बेहोश होकर गिर पड़े. श्रेयस को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी कराई गई. अस्पताल ने अपडेट किया है कि फिलहाल उनकी सेहत में सुधार है.

Advertisement

श्रेयस की हालत खराब

बीते दिन ही अक्षय कुमार ने एक वीडियो पोस्ट की थी, जहां श्रेयस उनके साथ दोपहर में वेलकम टू जंगल फिल्म की शूटिंग करते दिख रहे थे. स्टंट परफॉर्म करते हुए अक्षय के पीछे श्रेयस सीढ़ियों पर खड़े थे. वीडियो में एक्टर्स की मस्ती भी साफ झलक रही थी. लेकिन किसी को अंदाजा ना था कि ऐसा कुछ भी हो जाएगा. बताया जा रहा है कि श्रेयस शूटिंग खत्म करने के बाद बेहोश होकर गिर पड़े. एक्टर को अंधेरी वेस्ट के Bellevue अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. 

एक्शन सीक्वेंस किया शूट

अस्पताल प्रशासन ने कन्फर्म किया कि आज 10 बजे के आसपास उनकी एंजियोप्लास्टी की जा चुकी है. साथ ही बताया कि अब एक्टर की सेहत में सुधार है. वो रिकवर कर रहे हैं. सोर्स ने इंडिया टुडे को बताया कि, श्रेयस पूरे दिन शूटिंग कर रहे थे और बिल्कुल ठीक थे. वो सेट पर हर किसी के साथ मस्ती कर रहे थे. उन्होंने अपना शॉट दिया, जिसमें थोड़ा बहुत एक्शन सीक्वेंस भी शामिल था. शूट खत्म करने के बाद वो घर गए और अपनी पत्नी से कहा कि वो अच्छा फील नहीं कर रहे हैं. पत्नी दीप्ति तलपड़े जल्दबाजी में पास के अस्पताल ले गईं लेकिन इससे पहले ही एक्टर बेहोश होकर गिर पड़े. अस्पताल ने कन्फर्म किया है कि उन्हें देर शाम लाया गया था. फिलहाल वो अस्पताल में ही एडमिट हैं. 

Advertisement

श्रेयस कई बड़ी हिंदी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. वो मराठी सिनेमा का भी जाना माना नाम हैं. वो इकबाल, ओम शांति ओम, गोलमाल रिटर्न्स, हाउसफुल 2 जैसी कई हिट फिल्में कर चुके हैं. एक्टर की जल्द ही कंगना रनौत के साथ एमरजेंसी फिल्म भी आने वाली है. 

बात करें वेलकम टू जंगल की तो, ये एक मल्टी-स्टारर फिल्म है. इसमें अक्षय कुमार-श्रेयस तलपड़े के साथ-साथ रवीना टंडन, दिशा पाटनी, जैक्लीन फर्नांडीज, लारा दत्ता, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, परेश रावल, अरशद वारसी, तुषार कपूर, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राहुल देव और सिंगर भाई दलेर मेहंदी, मीका सिंह भी हैं. फिल्म की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं की गई है.

इनपुट: सना फरजीन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement