
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा मीनू मुमताज का 23 अक्टूबर को निधन हो गया है. कनाडा में मीनू मुमताज ने आखिरी सांस ली. एक्ट्रेस के भाई अनवर अली ने उनके निधन की खबर मीडिया को दी है.
मीनू मुमताज का निधन, भाई ने दी जानकारी
मीनू मुमताज के निधन की जानकारी देने के साथ अनवर अली ने फिल्म इंडस्ट्री, मीडिया, फैंस, फ्रेंडस सभी का मीनू मुमताज को प्यार देने पर आभार जताया है. मीनू मुमताज दिग्गज कॉमेडियन महमूद अली की बहन थीं. मीनू मुमताज ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया था. वे 1950 और 1960 के दशक में कई फिल्मों में नजर आई थीं.
ड्रग्स केस: Ananya Panday को समीर वानखेड़े ने लगाई फटकार, देर से पहुंची थीं NCB दफ्तर
मीनू मुमताज फिल्मों में डांसर और कैरेक्टर आर्टिस्ट थीं. मीनू मुमताज का असली नाम Malikunnisa Ali था. दिग्गज अदाकारा मीना कुमारी ने उनका नाम मीनू रखा था. मीनू ने अपने करियर की शुरुआत बतौर स्टेज डांसर की थी. फिर वे 50 के दशक में कई फिल्मों में बतौर डांसर दिखीं.
उनकी पहली फिल्म Sakhi Hateem थी. इस मूवी में वे बलराज साहनी के अपोजिट लीड रोल में थीं. मीनू मुमताज गुरु दत्त की कई फिल्मों में नजर आई थीं. वे कागज का फूल, चौदवीं का चांद, साहिब बीवी और गुलाम, ताजमहल, घूंघट, इंसान जाग उठा, घर बसाके देखो, गजल जैसी फिल्मों में दिखी थीं.
Urfi Javed: उर्फी जावेद ने पहनी 'अजीब' स्लिप ड्रेस, यूजर्स बोले- यह कपड़े ही क्यों पहनती है यार?
मीनू मुमताज ने साल 1963 में डायरेक्टर एस अली अकबर से शादी की थी. इस शादी से उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है. मीनू मुमताज काफी वक्त से कनाडा में रह ही थीं. वहीं उन्होंने अपनी जिंदगी की आखिरी सांस भी ली.