Advertisement

कभी स्कूल नहीं गई ये एक्ट्रेस, शोबिज में 55 साल से कर रही काम, 61 की उम्र में किस चीज को देख दुखता है दिल?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारिका ने बताया कि बचपन में ही फिल्मों में काम शुरू करने की वजह से वो दूसरे बच्चों की तरह अपने बचपन के पलों को एन्जॉय नहीं कर पाईं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो कभी स्कूल ही नहीं गई हैं. आखिर इसकी क्या वजह है आइए जानते हैं.

सारिका सारिका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारिका ने फिल्म इंडस्ट्री में 55 साल का लंबा सफर तय कर लिया है. सारिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 5 साल की उम्र में थी. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया. शोबिज में इतना लंबा समय गुजारने वाली सारिका को आखिर आज कौन सी चीज परेशान करती है. एक्ट्रेस ने इसका खुलासा किया है. 

Advertisement

सारिका को किस बात का है पछतावा?

सारिका ने News18 संग बातचीत में अपनी जर्नी पर बात की. उन्होंने बताया कि बचपन में ही फिल्मों में काम शुरू करने की वजह से वो दूसरे बच्चों की तरह अपने बचपन के पलों को एन्जॉय नहीं कर पाईं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो कभी स्कूल ही नहीं गई हैं. एक्ट्रेस ने कहा- उस वक्त मुझे बुरा लगता था. आज भी मुझे ये देखकर बुरा लगता है कि चाइल्ड स्टार्स को स्कूल जाने का टाइम नहीं मिलता है और उन्हें बहुत हार्ड वर्क करना पड़ता है.

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने जो भी सीखा फिल्मों के सेट पर ही सीखा. एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा- जब मैंने इसके अच्छे पार्ट पर ध्यान दिया, तो फिल्म इंडस्ट्री मेरा स्कूल और कॉलेज दोनों ही बन गई. मैंने जिन एक्टर्स और डायरेक्टर्स संग काम किया वो मेरे टीचर्स बन गए. मैंने फिल्म इंडस्ट्री में कई दूसरी चीजें भी कीं. मेरे लिए ये बहुत शानदार जर्नी रही है. मुझे ये बहुत पसंद है और मैं इसे बदलना नहीं चाहती.

Advertisement

कॉस्टयूम डिजाइनर भी रह चुकी हैं सारिका

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्होंने फिल्म हे राम और चाची 420 में कॉस्टयूम डिजाइनर के तौर पर भी काम किया है. हे राम फिल्म के लिए सारिका को बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था. 

सारिका ने फिल्म ऊंचाई से 6 साल बाद स्क्रीन पर कमबैक किया है. इस फिल्म से पहले वो साल 2016 में फिल्म बार बार देखो में दिखाई दी थीं. सारिका कागज की नाव, हमराज, आशीर्वाद जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साउथ के दिग्गज एक्टर कमल हासन से साल 1988 में शादी की थी. मगर साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया. शादी के दौरान उन्होंने फिल्मों से ब्रेक भी ले लिया. इस दौरान वे महज 3-4 फिल्मों में नजर आईं. इस शादी से उन्हें दो बेटी हैं. श्रुति हासन और अक्षरा हासन. सारिका की जर्नी जानकर आपको कैसा लगा?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement