Advertisement

जब लाइव परफॉरमेंस में बेहोश हुए आर्टिस्ट, मौत ने सबको चौंकाया

फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में ऐसा बहुत सी बार हुआ है जब आर्टिस्ट लाइव परफॉरमेंस देते हुए ही अचानक दुनिया छोड़ गए हों. आज हम आपको कुछ ऐसे ही वाकयों के बारे में बता रहे हैं. 

सिंगर पेड्रो एनरिक, केके सिंगर पेड्रो एनरिक, केके
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

दुनिया में कभी न कभी कोई न कोई ऐसी बात होती है, जो लोगों को हैरान-परेशान छोड़ देती है. फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में भी ऐसे बहुत से वाकये हुए हैं, जिन्होंने ऑडियंस और फैंस के होश उड़ा दिए, तो बहुत बार गम से भी भर दिया. ऐसा भी बहुत सी बार हुआ है जब आर्टिस्ट लाइव परफॉरमेंस देते हुए ही अचानक दुनिया छोड़ गए हों. आज हम आपको कुछ ऐसे ही वाकयों के बारे में बता रहे हैं. 

Advertisement

बेगम अख्तर 

संगीत की दुनिया की मल्लिका-ए-गजल कहलाने वाली बेगम अख्तर को काफी पसंद किया जाता था. अपनी आवाज के जादू से उन्होंने फैंस के दिलों पर राज सालों राज किया. हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक, गजल और ठुमरी गाने वाली बेगम अख्तर की मौत भी एक लाइव परफॉरमेंस के दौरान हुई थी.

1974 में बेगम अख्तर तिरुवनंतपुरम के बलराम पुरम में कॉन्सर्ट कर रही थीं. अपनी परफॉरमेंस के दौरान उन्होंने गाने के लिए अपनी आवाज ऊंची की, क्योंकि उन्हें लग रहा था वो उतना अच्छा नहीं गा रहीं जितना चाहती हैं. स्ट्रेस की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. वहां अपनी दोस्त नीलम गमड़िया की बाहों में बेगम अख्तर ने दम तोड़ दिया था.

बेगम अख्तर

पेड्रो एनरिक 

13 दिसंबर 2023 को ब्राजील के गॉस्पल सिंगर पेड्रो हेनरिक की बीच परफॉरमेंस में मौत हो गई थी. 30 साल के पेड्रो ब्राजील के एक धार्मिक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे. गाना गाते और ऑडियंस से इंटरैक्ट करते हुए उन्हें अपनी परफॉरमेंस एन्जॉय करते देखा गया. इसके बाद वो अचानक से स्टेज पर गिरकर बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत पास के क्लीनिक ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. ये पूरा वाकया वीडियो में कैद हुआ था, जो वायरल भी हुए.

Advertisement

केके 

31 मई 2022 को बॉलीवुड के फेमस सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके की कोलकाता में अचानक मौत हो गई थी. केके लाइव परफॉरमेंस के लिए कोलकाता के नजरुल मंच गए थे. कॉन्सर्ट के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. शो खत्म करके अपने होटल वापस जाते हुए वो बेहोश हो गए. उन्हें रिवाइव करने की कोशिश की गई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट में सिंगर को मृत घोषित कर दिया गया था. 

सिंगर केके

Alummoodan 

मलयालम फिल्मों के एक्टर रहे Alummoodan की मौत फिल्म Adwaitham के सेट पर हुई थी. 3 मई 1992 को एक्टर साउथ फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल के साथ एक सीन शूट कर रहे थे, जब उन्हें हार्ट अटैक हुआ. उनके आखिरी शब्द उनकी फिल्म का डायलॉग Swami enne rakshikkanam थे. इसका हिंदी में मतलब स्वामी, कृपा करके मुझे बचा लीजिए है. ये डायलॉग वो मोहनलाल को बोल रहे थे, जो फिल्म में संत बने थे. Alummoodan की मौत सेट पर गिरते ही हो गई थी.

एक्टर Alummoodan और मोहनलाल

एडावा बशीर 

मलयालम फिल्मों के सिंगर एडावा बशीर की मौत भी लाइव परफॉरमेंस के दौरान हुई थी. बशीर कई हेल्थ इश्यू से जूझ रहे थे. 28 मई 2022 को केरल के Alappuzha में स्थित ब्लू डायमंड्स ऑर्केस्ट्रा के गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन वेन्यू पर बशीर परफॉर्म कर रहे थे. गाना गाते हुए बशीर को अचानक हार्ट अटैक आया और वो स्टेज पर गिर पड़े. कॉन्सर्ट में मौजूद नर्स और डॉक्टर ने उनकी मदद की. फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. मौत के वक्त उनकी उम्र 78 साल थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement