Advertisement

सलमान या शाहरुख, 2023 में बॉक्स ऑफिस पर कौन करेगा राज? फिल्मी कैलेंडर बुक, जानें कब किसकी फिल्म होगी रिलीज

अगले साल आने वाले A-लिस्ट स्टार्स की अपकमिंग फिल्मों की बुकिंग डेट मिस करेंगे तो बहुत पछताएंगे. अगले साल मकर संक्रांति से लेकर क्रिसमस तक, सारी फेस्टिव डेट्स बुक हो चुकी हैं. बताते हैं कि अगले साल कौन कौन सी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं.

सलमान खान-प्रभास-शाहरुख खान सलमान खान-प्रभास-शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST
  • 2023 में शाहरुख की आएंगी 3 फिल्में
  • सलमान खान भी देंगे ईदी
  • कौन किसपर पड़ेगा भारी

शाहरुख खान, सलमान खान या फिर प्रभास...आखिर किसके नाम रहेगा 2023? सवाल बड़ा है, तभी तो इसका जवाब पाने के लिए आपको लंबा इंतजार भी करना पड़ेगा. अभी 2023 आने में वक्त है. मगर अगले साल रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों को लेकर सनसनी अभी से फैल चुकी है. बज बनना लाजमी भी है क्योंकि 2023 में सलमान, शाहरुख, प्रभास, ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर अपनी धमाकेदार फिल्मों के साथ एंटरटेनमेंट का लेवल हाई करने आ रहे हैं.

Advertisement

2023 में बॉक्स ऑफिस पर कौन करेगा राज?

इन बिग बजट फिल्मों को हिट कराने के लिए मेकर्स ने अभी से दांव खेल दिया है. अगले साल मकर संक्रांति से लेकर क्रिसमस तक, सारी फेस्टिव डेट्स बुक हो चुकी हैं. तो चलिए आपकी बेकरारी को देखते हुए हम बताते हैं कि अगले साल कौन कौन सी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. ताकि आप अपनी डेट्स अभी से खाली रखें और एंटरटेनमेंट का फुलऑन डोज पा सकें. 

रिलीज से पहले Shah Rukh Khan की Jawan ने कमाए करोड़ों, भारी भरकम अमांउट में बिके OTT राइट्स!

-मकर संक्रांति पर प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली  खान की आदिपुरुष रिलीज होगी. 

-रिपब्लिक डे पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पठान बनकर धमाकेदार कमबैक मारेंगे. फिल्म में किंग खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम रोल में दिखेंगे.

Advertisement

-फरवरी में वेलेंटाइंस डे पर रणवीर सिंह-आलिया भट्ट रॉकी और रानी की प्रेम कहानी लेकर आएंगे.

-होली पर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर  की अनटाइल्ड फिल्म रिलीज होगी.

-राम नवमी पर अजय देवन की भोला रिलीज होगी. ये मूवी तमिल हिट मूवी कैथी की हिंदी रीमेक है.

-गुड फ्राइडे पर वरुण धवन बवाल करेंगे. फिल्म बवाल में पहली बार वरुण के साथ जाह्नवी कपूर की जोड़ी बनी है. इस मूवी का शाहिद कपूर की बुल से क्लैश होगा. बुल एक एक्शन फिल्म होगी जो सच्ची घटनाओं से इंस्पायर होगी.

-2023 की ईद पर सलमान खान का स्वैग छाएगा. दबंग खान की मचअवेटेड फिल्म टाइगर 3 रिलीज होगी. 

भोजपुरी इंडस्ट्री की Nora Fatehi हैं नम्रता मल्ला, होश उड़ा देंगे मूव्स

-15 अगस्त को रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की एनिमल रिलीज होगी.

-गांधी जयंती पर ऋतिक रोशन फाइटर बनकर आएंगे. उनके साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी.

-क्रिसमस पर शाहरुख खान की DUNKI रिलीज होगी. DUNKI का क्लैश होगा बड़े मियां, छोटे मियां से. इस फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ साथ आएंगे.

शाहरुख के तूफान को कौन रोक पाएगा?

फेस्टिव रिलीज के बारे में तो आपने जान लिया. इस लिस्ट में किंग खान की दो ही फिल्मों का जिक्र है. उनकी फिल्म जवान भी अगले साल 2 जून को रिलीज होगी. ये चाहे फेस्टिव रिलीज नहीं है लेकिन मूवी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने का दम रखती है.

Advertisement

वैसे तो 2023 में सलमान, ऋतिक, अक्षय समेत कई सितारे आ रहे हैं लेकिन किंग खान के लिए ये साल स्पेशल रहने वाला है. एक तो उनका कमबैक, ऊपर से बैक टू बैक 3 फिल्में रिलीज... हमें तो लगता है किंग इज बैक और 2023 में किंग खान ही बॉक्स ऑफिस पर रूल करने वाले हैं. आपका क्या ख्याल है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement