Advertisement

'जवान' में अपने कैमियो पर बोले मुकेश छाबड़ा, शाहरुख-एटली ने कर दिया था मजबूर 

Jawan में सजंय दत्त और दीपिका पादुकोण के अलावा अगर किसी के कैमियो की चर्चा हुई है, तो वो हैं मुकेश छाबड़ा की. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में स्टैबलिश मुकेश हमसे अपने इस कैमियो के बारे में बताते हैं.

मुकेश छाबड़ा मुकेश छाबड़ा
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 12 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

शाहरुख खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान की जबरदस्त कास्टिंग का श्रेय मुकेश छाबड़ा को जाता है. इसमें दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के एक सीन में खुद मुकेश भी एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. उनका स्क्रीन पर यूं अचानक से आना कई लोगों के लिए सरप्राइजिंग था.

इस गेस्ट अपीयरेंस पर रिएक्ट करते हुए मुकेश कहते हैं, मुझे एक्टर थोड़ी न बनना है. वो तो शाहरुख खान सर और फिल्म के डायरेक्टर एटली पीछे पड़ गए थे कि अरे तुम ही इस पार्ट को कर लो. बहुत मजा आएगा. बस उन्हीं के जोर देने पर मैं भी इस फिल्म में एक कैमियो के रूप में शामिल हो गया. यहां मैं हेल्थ मिनिस्टर के पीए के किरदार में दिख रहा हूं. 

Advertisement

 

शूटिंग के एक्सपीरियंस पर मुकेश आगे कहते हैं, देखो मैं शाहरुख सर का बहुत बड़ा फैन हूं. अपने पसंदीदा स्टार के सामने मैं एक्टिंग कर पा रहा हूं, इससे बड़ी बात मेरे लिए कुछ हो ही नहीं सकती है. अपने फेवरेट एक्टर के सामने परफॉर्म करने का अपना ही मजा होता है. मुझे लोगों ने यहां भी नोटिस कर लिया, ये देखकर मैं हैरान हूं. इससे पहले स्कैम 2003 में भी कैमियो किया था. उसे भी नोटिस किया गया. मतलब यह तो ऐसा हुआ कि लोग अपने काम से ब्रेक लेकर हॉलीडे जाते हैं और मैं ब्रेक लेकर फिल्मों में कैमियो कर लेता हूं. 

क्या मुकेश ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए भी पैसे लिए थे. जवाब में मुकेश कहते हैं, हंसते हुए आप सोचें, मेरे बचपन का सपना पूरा हो रहा था. जहां मुझे बादशाह के साथ परफॉर्म करने का मौका मिल रहा है, तो यहां फीस की गुंजाइश ही नहीं होती है. मैं तो बल्कि उनका साथ और प्यार जो मिला, उससे बड़ी मेरे लिए कोई फीस नहीं थी. 
 

Advertisement

मुकेश आगे जोड़ते हैं, ऐसा नहीं है कि मैं केवल ऑडिशन लेने का ही काम करता हूं. बल्कि मैं सेट पर बतौर एक्टिंग कोच भी रहता हूं. कई ऐसे न्यूकमर एक्टर्स होते हैं, जिन्हें कंफर्टेबल होना होता है. मैं उनके साथ बकायदा जुड़कर उन्हें मदद करता हूं. इसके लिए भी कमर्शल फीस होती है. मैं एक्टिंग वर्कशॉप भी करवाता रहता हूं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement