Advertisement

रोहित बल के निधन से शोक में बॉलीवुड, अनन्या पांडे-सोनम कपूर की इमोशनल पोस्ट

फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन की खबर सुनने के बाद सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है. करीना कपूर खान, सोनम कपूर, मसाबा गुप्ता, अनन्या पांडे ने रोहित के जाने पर दुख जताया है. अनन्या ने रोहित के आखिरी शो का वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने उनका डिजाइनर आउटफिट पहनकर रैंप वॉक किया था.

अनन्या पांडे-रोहित बल अनन्या पांडे-रोहित बल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

जाने माने फैशन डिजाइनर रोहित बल ने 63 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. पिछले साल से वो दिल संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे. अपने यूनीक फैशन डिजाइंस को लेकर खास पहचान बनाने वाले रोहित के जाने से उनके करीबी दुखी हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रोहित बल के निधन पर शोक जताते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है. 

रोहित के निधन पर सेलेब्स ने जताया शोक

Advertisement

मसाबा ने रोहित के लिए पोस्ट में रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किया है. जिसपर व्हाइट बैंडेज बंधी है. मैसेज में लिखा 1961-2024. अनन्या पांडे ने भी रोहित बल के नाम पोस्ट शेयर किया है. मालूम हों, दो हफ्ते पहले लैक्मे इंडिया फैशन वीक में रोहित का शो था. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इसमें शो स्टॉपर थीं. अनन्या ने इसी शो का पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहित रैंप पर अनन्या संग झूमते हुए दिखते हैं. फन और सेलिब्रेशन से भरा ये वीडियो देख फैंस की आंखें नम हो गई हैं. अनन्या ने स्टेज पर रोहित को लाल गुलाब दिया था. 

करीना कपूर ने रोहित की पुरानी फोटोज शेयर कर रेड, व्हाइट और ब्लैक इमोजी बनाए हैं. सोनम कपूर ने लिखा- प्यारे गुड्डा, तुम्हारे निधन की खबर सुनने से पहले मैं दीवाली सेलिब्रेट करने जा ही रही थी, वो भी तुम्हारे दिए गॉर्जियस क्रिएशन में, जिसे तुमने उदारता दिखाते हुए मुझे दूसरी बार दिया था. तुम्हें जानकर मैं ब्लेस्ड फील करती हूं. कई बार तुम्हारे डिजाइनर वियर पहनकर रैंप वॉक किया है. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले, हमेशा तुम्हारी बड़ी फैन रहूंगी. 

Advertisement
सोनम कपूर की पोस्ट
मसाबा गुप्ता की पोस्ट
करीना कपूर की पोस्ट

मधुर भंडाकर ने क्या कहा?

डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने रोहित के निधन पर दुख जताया है. बताया कि रोहित ने उन्हें फिल्म फैशन में मदद की थी. वो कहते हैं- मैं उन्हें 15 सालों से जानता था. वो काफी इनोवेटिव थे. कई डिजाइनर्स को इंस्पायर करते थे. रोहित के बिना फैशन फिर से कभी वैसा नहीं रहेगा. मैं उनसे 12-15 दिन पहले लैक्मे फैशन वीक में मिला था. पिछले 5-6 साल से वो फैशन इंडस्ट्री में खास एक्टिव नहीं थे. उनकी सेहत ठीक नहीं थी.

लेकिन मैं लोगों से उनकी खैरियत पूछता था. उनका आखिरी शो देख मैं काफी खुश था. अनन्या ने उनके लिए रैंप वॉक किया था. उनके निधन की खबर सुनकर मैं शॉक्ड था. वो हमेशा मुझे मोटिवेट करते थे. वो फैशन इंडस्ट्री में ट्रेंड सेटर थे. इंडस्ट्री में हर कोई रोहत बल का कलेक्शन पहनना चाहता था. उनका शो पैक्ड रहता था. उनका स्टेज पर डांस करना, उनकी वाइब और पर्सनैलिटी ही अलग थी. फैशन इंडस्ट्री में उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता. 

डिजाइनर रॉकी एस ने भी रोहित बल के निधन पर शोक जताया. उनके मुताबिक, रोहित उनके लिए मेंटर थे. वो अच्छे इंसान थे. सुपर टैलेंटेड थे. फैशन इंडस्ट्री में जो भी उन्होंने किया हर किसी को इंस्पायर करता है. हम सालों पहले दिल्ली में मिले थे. उनका काम शानदार था. बतौर डिजाइनर हम एक दूसरे की इज्जत करते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement