Advertisement

Bollywood New year Celebration: नए साल में पार्टनर संग रोमांटिक हुईं Priyanka-Sonam, 'सैफीना' की धमाकेदार पार्टी

जॉन अब्राहम ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक के साथ स्पोर्टी लुक में अपनी फोटो शेयर कर न्यू ईयर विश किया है. उनकी तस्वीर देख लगता है, जॉन ने नए साल की शुरुआत, अपने पैशन को फॉलो करते हुए क‍िया है.

प्र‍ियंका चोपड़ा-न‍िक जोनस, सोनम कपूर-आनंद आहूजा प्र‍ियंका चोपड़ा-न‍िक जोनस, सोनम कपूर-आनंद आहूजा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST
  • बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे मनाया नया साल
  • प्र‍ियंका और न‍िक हुए रोमांट‍िक
  • प्राग में नया साल मना रही हैं पर‍िणीति

नए साल 2022 का आगाज हो चुका है. हर तरफ नए साल की बधाईयों का तांता लगा हुआ है. सोशल मीड‍िया पर लोग अपने अपने नए साल के जश्न की तस्वीरें साझा कर रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने फैंस को नए साल की बधाईयां दे रहे हैं. प्र‍ियंका चोपड़ा और सोनम कपूर ने अपने पार्टनर संग रोमांट‍िक न्यू ईयर की झलक दिखाई है. वहीं करीना कपूर से लेकर अनुष्का शर्मा तक, सभी ने अपने फैमिली के साथ खास अंदाज में नए साल का स्वगत किया है. सेलेब्स ने फोटो शेयर कर फैंस को न्यू ईयर की बधाईयां दी हैं. 

Advertisement

न‍िक जोनस ने प्र‍ियंका चोपड़ा के साथ न्यू ईयर के अपने रोमांट‍िक मोमेंट को शेयर किया है. प्र‍ियंका न‍िक के गाल पर किस करती नजर आईं. न‍िक ने फोटो शेयर कर पत्नी प्र‍ियंका के लिए अपना प्यार जताया. लिखते हैं- My forever New Years kiss. सोनम कपूर ने भी पति आनंद आहूजा के साथ शानदार न्यू ईयर मनाया. उन्होंने क‍िस करते हुए फोटो शेयर की हैं, साथ ही फैंस को नए साल की बधाईयां दी हैं. 

सैफीना की न्यू ईयर पार्टी 

करीना कपूर और सैफ अली खान ने पूरे पर‍िवार के साथ नए साल का जोरदार स्वागत किया है. कुणाल खेमू ने इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो शेयर कर अपने नए साल की झलक दिखाई है, जिसमें करीना, सैफ और सोहा अली खान भी नजर आईं. 

बबिता जी ने खास अंदाज में 2021 को कहा अलविदा, 2022 में यूं मारी एंट्री

Advertisement

साउथ अफ्रीका में अनुष्का-व‍िराट 

अनुष्का शर्मा और व‍िराट कोहली अपना नया साल साउथ अफ्रीका में मना रहे हैं. सोशल मीड‍िया पर कपल का न्यू ईयर सेल‍िब्रेशन वीड‍ियो वायरल हो रहा है. वीड‍ियो में वीड‍ियो होअल के शेफ और कुक्स का मस्ती में डांस करते वीड‍ियो बनाते नजर आए. 

नेहा कक्कड़ ने गोवा में किया कॉन्सर्ट

नेहा कक्कड़ ने गोवा में नए साल का जश्न मनाया है. उन्होंने न्यू ईयर इव पर गोवा में कॉन्सर्ट परफॉर्मेंस दी है, जिसका वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल है. आतिशबाजी और भीड़ के बीच इस कॉन्सर्ट में गोवा का जलवा नजर आया. 

जॉन अब्राहम ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक के साथ स्पोर्टी लुक में अपनी फोटो शेयर कर न्यू ईयर विश किया है. उनकी तस्वीर देख लगता है, जॉन ने नए साल की शुरुआत, अपने पैशन को फॉलो करते हुए क‍िया है. उन्होंने खाली सड़क के बीचोंबीच स्पोर्टी आउटफ‍िट पहने थंब्सअप साइन दिखाते हुए फोटो शेयर की है. वे लिखते हैं- 'आप सभी को खूबसूरत शुरुआत की, अच्छी सेहत की और 2022 के लिए ढेर सारी एक्साइटमेंट की, बधाईयां...' 

बॉयफ्रेंड की फैमिली के साथ तापसी का न्यू ईयर 

तापसी पन्नू ने अपने बॉयफ्रेंड मथ‍ियास बो और बहन शगुन पन्नू के साथ नए साल को धमाकेदार तरीके से सेल‍िब्रेट किया है. ऑफ व्हाइट हाई स्ल‍िट ड्रेस में तापसी का ग्लैमरस लुक देखते ही बन रहा है. उनके बॉयफ्रेंड ने न्यू ईयर की फोटो शेयर की है जिसमें मथ‍ियास की फैमिली भी देखी जा सकती है.  

Advertisement
मथ‍ियास बो इंस्टा स्टोरी

प्राग में न्यू ईयर मना रही हैं पर‍िणीति चोपड़ा   

पर‍िणीति चोपड़ा भी इस नए साल का जश्न विदेश में रहकर मना रही हैं. एक्ट्रेस प्राग की खूबसूरत सड़कों पर दिल खोलकर अपने जिंदगी के हर लम्हे का लुत्फ उठा रही हैं. एक्ट्रेस ने शहर का डेकोरेशन भी दिखाया है. लिखती हैं- 'Europe x NYE, थैंक्यू 2021, तुमने मुझे अच्छा समय दिया.' पर‍िणीति के इस पोस्ट पर अर्जुन कपूर ने जेलस होते हुए रिएक्ट किया है. वे लिखते हैं- 'इतनी प्राग- इति हो गए इस साल तुम्हारी वाह!!!'. 

Omicron संकट के बीच Pushpa की ताबड़तोड़ कमाई, फिल्म में क्या खास जो Box Office पर मचा रही धूम?

कर‍िश्मा ने पजामा पहनकर मनाया नया साल

जॉन, पर‍िणीति के अलावा कर‍िश्मा कपूर ने भी आधी रात उठकर फैंस को नए साल की बधाईयां दी है. एक्ट्रेस ने बालकनी में बैठकर, पजामा पहने, सिर पर हैप्पी न्यू ईयर का हैट पहने पाउट बनानते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है. फोटो शेयर कर लिखा- 'पजामा में बेहतर है...हैप्पी न्यू ईयर सभी को.' कर‍िश्मा के कैप्शन से जाह‍िर है, उन्हें पजामा में न्यू ईयर का जश्न पसंद आया है. हो भी क्यों ना, कंफर्ट पहली प्रायोर‍िटी जो है.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement