Advertisement

ड्रग्स कनेक्शन: अर्जुन रामपाल ने NCB के सामने पेश होने के लिए मांगा 22 दिसंबर तक का वक्त

एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, अर्जुन रामपाल के खिलाफ कुछ नए सबूत मिले हैं जो उनके सामने रखे जाएंगे और उनसे पूछताछ की जाएगी. अर्जुन रामपाल पूछताछ में आज शामिल होंगे या नहीं ये अभी साफ नहीं है.

अर्जुन रामपाल अर्जुन रामपाल
अरविंद ओझा/दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 16 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • ड्रग्स कनेक्शन मामले में अबतक लगभग 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है
  • अर्जुन रामपाल इस मामले में पूछताछ के लिए एक बार पेश हो चुके हैं

बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में एक्टर अर्जुन रामपाल आज (बुधवार) को एनसीबी के सामने पेश नहीं हुए. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक पर्सनल कारण की वजह से वो आज एनसीबी के सामने पेश नहीं हुए. अर्जुन रामपाल ने एजेंसी के सामने पेश होने के लिए 22 दिसंबर का वक्त मांगा है. अर्जुन ने कहा कि वो 22 दिसंबर से पहले एनसीबी के सामने पेश हो जाएंगे.

Advertisement

अर्जुन रामपाल इस मामले में पूछताछ के लिए एक बार पेश हो चुके हैं और उन्हें बुधवार को भी हाजिर होना था. सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी ने जब पहली बार पूछताछ की थी और अर्जुन रामपाल ने जो बयान दिया था उसमें विरोधाभास है.


देखें: आजतक LIVE TV  

क्या है पूरा मामला?

अर्जुन रामपाल के बंगले पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था जिसके बाद दोनों को पूछताछ के लिए समन भेजा गया. अर्जुन की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला के भाई के पास से हशीश और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स मिलने की खबरें थीं. गैब्रिएला के भाई का कनेक्शन ओमेगा गोडविन नाम के व्यक्ति से भी बताया गया था, जो मुंबई में कोकीन सप्लाई करने के लिए गिरफ्तार हुआ था.

इसके बाद NCB ने अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी. इसके बाद 12 नवंबर को अर्जुन रामपाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

ड्रग्स कनेक्शन मामले में अबतक लगभग 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की भी ड्रग्स कनेक्शन मामले में गिरफ्तारी हुई थी. रिया चक्रवर्ती को अक्टूबर के महीने में बेल दे दी गई थी. कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का नाम भी ड्रग्स कनेक्शन केस में सामने आया था. एनसीबी ने प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर पर भी रेड मारी थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement