Advertisement

वो मौके जब फिल्मों में देखने को मिली क्रिसमस की धूम, दर्शकों ने खूब किया एंजॉय

कुछ ऐसे मौके रहे हैं जिसमें सीक्वेंसेस को क्रिसमस थीम पर रखा गया है. क्रिसमस 2021 के मौके पर बता रहे हैं बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में जिसमें क्रिसमस की धूम देखने को मिली और ऑडियंस ने भी इसे खूब एंजॉय किया.

प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST
  • बॉलीवुड में भी देखने को मिला है क्रिसमस का त्योहार
  • संजीव कुमार से लेकर रणबीर कपूर की फिल्मों में मना है क्रिसमस

बॉलीवुड की फिल्मों में दीपावली, होली, करवाचौथ और ईद जैसे त्योहारों को कई बार दिखाया गया है. अपने फेवरेट एक्टर्स संग लोग मिलते करते हैं और उनके त्योहार की खुशियां और भी बढ़ जाती हैं. मगर बॉलीवुड में क्रिसमस फेस्टिवल को उस तरह से कवर नहीं किया गया जैसे अन्य त्योहारों को किया गया है. लेकिन कुछ ऐसे मौके रहे हैं जिसमें सीक्वेंसेस को क्रिसमस थीम पर रखा गया है. क्रिसमस 2021 के मौके पर बता रहे हैं बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में जिसमें क्रिसमस की धूम देखने को मिली और ऑडियंस ने भी इसे खूब एंजॉय किया.

Advertisement

शानदार (1974)-

संजीव कुमार की इस मूवी में क्रिसमस पर एक थीम सॉन्ग था जो क्रिसमस पर बेस्ड था. इसमें संजीव कुमार सांता क्लॉज के रोल में नजर आए थे और उन्होंने छोटे बच्चों संग परफॉर्म किया था. इस फिल्म में जिंगल बेल गाने का हिंदी वर्जन भी था जिसे किशोर कुमार ने गाया था. जिन्होंने ये फिल्म देखी है वे आज भी इस मूवी के इस खूबसूरत सीन को नहीं भूल सकते जहां क्रिसमस की उल्लास देखने को मिली थी.

एक मैं और एक तू (2010)-

सकुन बत्रा की इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में करीना कपूर और इमरान खान लीड रोल में थे. इस फिल्म में दिखाया गया था कि Las Vegas में क्रिसमस की धूम किस तरह की रहती है. यहां तक कि फिल्म का मेन प्लॉट भी क्रिसमस से जुड़ा हुआ था. फिल्म का टाइटल ट्रैक भी क्रिसमस से कनेक्टेड था. मूवी को फैंस ने काफी पसंद भी किया था.

Advertisement

 

अंजाना अंजानी (2010)- 

2010 में एक और फिल्म ऐसी आई थी जिसने क्रिसमस को लेकर फैंस की रोचकता बढ़ाई. ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म थी जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था. वैसे सीधे तौर पर इस फिल्म का क्रिसमस डे से कोई खास ताल्लुक नहीं था मगर बैकग्राउंड और प्रिंसिपल फोटोग्राफी जिस दौरान हुई थी वो फेस्टिव सीजन ही था. किस तरह से न्यूयॉर्क जैसी जगह पर लोग क्रिसमस का त्योहार मनाते हैं ये इस मूवी में देखने को मिलेगा. फिल्म में कई जगह पर आपको क्रिसमस सेलिब्रेशन, डेकोरेशन और लाइट्स की झलक‍ियां देखने को मिलेंगी जो आपको अच्छा फील देंगी. 

Christmas 2021: कौन है वो स्पेशल शख्स? जिसके लिए Secret Santa बनेंगी 'अंगूरी भाभी'

2 स्टेट्स (2014)- 

आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद किया था. चेतन भगत की नॉवेल पर ये मूवी रिलीज हुई थी जिसमें क्रिश और अनन्या की लव स्टोरी के बारे में दिखाया गया था. फिल्म में क्रिसमस के ज्यादा सीक्वेंस तो नहीं मगर एक सॉन्ग सीक्वेंस ऐसा था जिसमें कॉलेज के फेस्टिवल सेलिब्रेशन्स टाइम लैप्स के जरिए दिखाया गया था. उस दौरान अन्य त्योहारों के साथ क्रिसमस के फेस्टिवल के सेलिब्रेशन को भी दिखाया गया था. 

दिलवाले (2015)- 

रोहित शेट्टी की फिल्म में भी क्रिसमस सेलिब्रेशन दिखाया गया. इसमें वीर और इशिता की लव स्टोरी दिखाई गई थी. वीर के रोल में वरुण धवन थे और इशिता के रोल में कृति सेनन थीं. वीर  क्रिसमस के दिन अपनी क्रश इशिता को प्रपोज करने का फैसला लेता है. चर्च के सामने वीर, इशिता को प्रपोज भी करता है. इस रोमांटिक सीन को काफी अच्छी तरह से फिल्माया गया था. इसके अलावा फिल्म में क्रिसमस थीम को लेकर प्रीतम दा का एक रोमांटिक ट्यून भी था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement