Advertisement

जब बड़े पर्दे पर दिखे कपिल देव-धोनी, कितना कामयाब रहीं क्रिकेट पर बनी फिल्में

असल जिंदगी में क्रिकेट के पिच पर तो क्रिकेटर्स अपनी किस्मत के माल‍िक खुद होते हैं, पर जब बात बड़े पर्दे की आती है तो कहानी के साथ-साथ एक्टर्स के हाथ में भी क्रिकेटर्स की इमेज का बड़ा जिम्मा आ जाता है. कुछ फिल्में काल्पन‍िक हैं तो कुछ रियल लाइफ से प्रेर‍ित, पर इनमें कितनी फिल्मों ने कामयाबी का सहरा पहना, ये जानना दिलचस्प है.

एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी-83 एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी-83
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • 60 के दशक से ब‍िक रही है क्रिकेट पर बनी फिल्में
  • फ‍िक्शनल ह‍िट या बायोप‍िक्स
  • 24 दिसंबर को 83 हो रही रिलीज

बॉलीवुड और क्रिकेट का कनेक्शन आज से नहीं दशकों से चलता आ रहा है. भारत में यही दो ऐसे फील्ड्स हैं लोग ज‍िसके दीवाने हैं. यही वजह है कि फिल्मी पर्दे पर निर्देशक क्रिकेट के जर‍िए अपनी कहानी परोसते हैं. कुछ फिल्में काल्पन‍िक हैं तो कुछ रियल लाइफ से प्रेर‍ित, पर इनमें कितनी फिल्मों ने कामयाबी का सहरा पहना, ये जानना दिलचस्प है. 

Advertisement

60 के दशक से पॉपुलर क्रिकेट बेस्ड फिल्में

सुबोध मुखर्जी के निर्देशन में बनी 1959 की फिल्म लव मैर‍िज में देव आनंद ने एक उभरते क्रिकेटर का किरदार निभाया था. फिल्म चल गई थी. फिल्म की IMDB रेट‍िंग भी 7.7 है जो कि शानदार है. इसके बाद देव आनंद ने 1990 में अपने निर्देशन में फिल्म 'अव्वल' बनाई. इस फिल्म में ख‍िलाड़‍ियों के बीच की रंज‍िश और आतंकवाद को एक साथ दिखाया गया था. दो बिकने वाले मुद्दों के प्रेजेंस के बावजूद, 'अव्वल' अव्वल आने में असफल रही. 1984 में आई 'ऑल राउंडर' भी फ्लॉप रही. 

अब तक आप समझ ही गए होंगे क्रिकेट का सब्जेक्ट आज से नहीं बल्क‍ि 60 के दशक से ही पॉपुलर है. फिर आई चैन खुली क‍ि मैन खुली, दिल बोल हड़‍िप्पा, स्टंप्ड, से सलाम इंड‍िया, 22 यार्ड्स, हैट्र‍िक, मीराबाई नॉट आउट, व‍िक्टरी क्रिकेट पर बनी फिक्शनल स्टोरीज है, जो अपना कमाल दिखाने में नाकाम रही. फरारी की सवारी और अक्षय कुमार की फिल्म पट‍ियाला हाउस भी औसत कमाई ही कर पाई.  

Advertisement

83 Movie: जब कपिल देव ने जमाई फील्डिंग, नहीं समझ पाए बलविंदर सिंह, देखें Video

फिक्शनल से ज्यादा बायोप‍िक्स रहीं ह‍िट? 

डायरेक्टर नागेश कुकुन्नूर की इकबाल भी एक फिक्शनल स्टोरी थी, पर इसमें एक गूंगे बहरे लड़के का क्रिकेट के प्रति लगाव दर्शकों को भा गया. फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला. काई पो चे में भी क्रिकेट के इर्द-गिर्द कहानी बुनी गई है. यह फिल्म भी बहुत पसंद की गई थी. 2001 में रिलीज आमिर खान स्टारर लगान में भी क्रिकेट को जगह दी गई थी. हालांकि लगान में मूल कहानी कुछ और थी जिसकी वजह से यह सुपरह‍िट रही.  

कुछ हिट फिक्शनल फिल्मों को छोड़ दें तो क्रिकेट पर बनी ज्यादातर फ‍िक्शनल कहान‍ियां लोगों को लुभा नहीं पाई. ऐसे में निर्देशकों ने क्रिकेट की असली कहान‍ियों को चुना. असल जिंदगी में क्रिकेट के पिच पर तो क्रिकेटर्स अपनी किस्मत के माल‍िक खुद होते हैं, पर जब बात बड़े पर्दे की आती है तो कहानी के साथ-साथ एक्टर्स के हाथ में भी क्रिकेटर्स की इमेज का बड़ा जिम्मा आ जाता है. कई बायोप‍िक फिल्में बनीं जो बॉलीवुड बिजनेस के साथ-साथ क्रिकेटर के लिए भी फायदेमंद साब‍ित हुई. 

कभी रणजी और IPL खेलने वाले थे '83' में मदन लाल बने हार्डी संधु, एक हादसे ने बदल दिया सबकुछ

Advertisement

2016 में आई अजहर में इमरान हाशमी ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन का रोल निभाया था. फिल्म में कुछ बदलाव भी किए गए थे जिस कारण यह व‍िवादों में आ गई थी, पर बॉक्स ऑफ‍िस पर अजहर ने ठीक ठाक कमाई की थी. सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी ने तो फिल्मी दुन‍िया में चौके छक्के जड़ दिए. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर बनी यह फिल्म सुशांत के लिए भी टर्न‍िंग प्वाइंट साब‍ित हुआ था. 2017 में महान क्रिकेटर सच‍िन तेंदुलकर पर फिल्म 'सच‍िन ए ब‍िल‍ियन ड्रीम्स' रिलीज हुई. इस फिल्म को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. तीनों फिल्मों ने क्रिकेटर्स की जिंदगी के कुछ अनकहे किस्सों को, संघर्ष को और मेहनत को पर्दे पर बखूबी दिखाया. 

83 को क्रिट‍िक्स ने दिए पूरे नंबर  

आने वाले दिनों में क्रिकेट पर बनी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. रणवीर सिंह स्टारर 83 दो दिन बाद यानी 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म आलोचकों ने फिल्म के रिव्यूज दे दिए हैं. लगभग सभी क्रिट‍िक्स 83 को बेहतरीन मूवी बता रहे हैं. अब दर्शक इसे कितनी रेट‍िंग देते हैं, ये फिल्म के रिलीज होने पर पता चलेगा. इसके अलावा शाह‍िद कपूर की जर्सी, तापसी पन्नू का शाबास मिट्ठू को लेकर भी काफी बज है.  

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement