Advertisement

Kalki 2898 AD से Deadpool & Wolverine तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन बड़ी फिल्मों के टीजर-ट्रेलर

इस हफ्ते हम सभी को प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' से एक झलक देखने को मिली. तो वहीं 'पुष्पा 2' के पहले गाने का टीजर भी सामने आया. और हम 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' को आखिर कैसे भूल सकते हैं. देखें इस हफ्ते रिलीज हुए फिल्मों के टीजर और ट्रेलर को.

फिल्म कल्कि 2898 AD और डेडपूल एंड वुल्वरीन के टीजर और ट्रेलर से एक सीन फिल्म कल्कि 2898 AD और डेडपूल एंड वुल्वरीन के टीजर और ट्रेलर से एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक में कई बढ़िया फिल्में दर्शकों के लिए तैयार की जा रही हैं. वैसे इसमें हॉलीवुड भी पीछे नहीं है. इस हफ्ते हम सभी को प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' से एक झलक देखने को मिली. तो वहीं 'पुष्पा 2' के पहले गाने का टीजर भी सामने आया. और हम 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' को आखिर कैसे भूल सकते हैं. देखें इस हफ्ते रिलीज हुए फिल्मों के टीजर और ट्रेलर को.

Advertisement

कल्कि 2898 AD

साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही 'कल्कि 2898 AD' से इस हफ्ते एक नया टीजर वीडियो सामने आया. इस वीडियो में फिल्म से अमिताभ बच्चन के किरदार का फर्स्ट लुक रिवील किया गया. वीडियो को देखने के बाद जनता का मुंह खुला रह गया था. मेकर्स ने अभी फिल्म की रिलीज डेट नहीं रिवील की है, बल्कि सिर्फ इतना कहा गया है कि 'कल्कि 2898 AD' का 'ये संसार आपका इंतजार कर रहा है.'

डेडपूल एंड वुल्वरीन 

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की मच अवेटेड फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' का नया ट्रेलर भी इस हफ्ते रिलीज हुआ. मजेदार डायलॉग, एक्शन और खून-खराबे से भरे विजुअल्स वाला ये ट्रेलर बता रहे हैं कि एक्टर रायन रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की ये फिल्म जबरदस्त होने वाली हैं. फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी.

Advertisement

पुष्पा पुष्पा सॉन्ग

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' का टीजर कुछ वक्त पहले ही आया था. अब फिल्म के गाने 'पुष्पा पुष्पा' का टीजर इस हफ्ते रिलीज किया गया. गाने में ज्यादा कुछ तो रिवील नहीं किया गया, लेकिन इसमें अल्लू अर्जुन के हाथ को देखा जा सकता है. सोने की अंगूठियों से भरी एक्टर की उंगलियों में से एक में फीमेल टच भी है. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होनी है.

कर्तम भुगतम 

कर्तम भुगतम एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो आपको एक अलग और गहरा सिनेमाई अनुभव करा सकती है. इसमें श्रेयस तलपड़े, विजय राज, मधु और अक्षा पारदासनी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आने वाले हैं. फिल्म का टीजर इस हफ्ते रिलीज हुआ, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. ये मूवी 17 मई को थिएटर में रिलीज होगी.

उलझ 

जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'उलझ' का ट्रेलर पिछले हफ्ते आया था. फिल्म की कहानी देश प्रेम और नैतिकता पर आधारित है. फिल्म में जाह्नवी एक यंग डिप्लमैट का रोल निभाती नजर आने वाली हैं. सस्पेंस से भरे इस टीजर को देखकर के बाद दर्शकों का उत्साह फिल्म को लेकर और बढ़ गया है. ये फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement