Advertisement

बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में रीमेक गानों की भरमार क्यों? संयोग या फिर मजबूरी

ये बॉलीवुड में रीमेक वाला चलन है जहां पर पुराने कंटेंट को मसालेदार अंदाज में दोबारा परोस दिया जाता है. उम्मीद की जाती है कि दर्शक ओरिजनल को भूल उस नए अंदाज को पसंद करे, उसे ही अपना प्यार दे.

जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

बॉलीवुड को लेकर एक चर्चा काफी आम हो गई है. ये एक ऐसी चर्चा है जिस पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री दो फाड़ होती दिख जाती है और कई बार विवाद भी काफी ज्यादा गहरा जाता है. ये बॉलीवुड में रीमेक वाला चलन है जहां पर पुराने कंटेंट को मसालेदार अंदाज में दोबारा परोस दिया जाता है. उम्मीद की जाती है कि दर्शक ओरिजनल को भूल उस नए अंदाज को पसंद करे, उसे ही अपना प्यार दे. आजकल तो फिल्मों में गानों को लेकर भी ऐसा ही होता दिख रहा है. सिर्फ रीमेक की भरमार है और ओरिजन कंटेंट मिसिंग हो गया है.

Advertisement

रीमेक की वजह से जाह्नवी ट्रोल

हाल ही में जाह्नवी कपूर की फिल्म रूही का नया गाना  नदियो पार रिलीज किया गया है. उस गाने में जाह्नवी की अदाएं जरूर पसंद की जा रही हैं लेकिन सवाल ये भी उठ रहे हैं कि फिर एक पुराने सुपरहिट गाने को ही रीमेक कर क्यों परोसा जा रहा है. सिंगर सोना मोहपात्रा ने भी यही सवाल पूछा है. उन्होंने भी इस बात पर गुस्सा जाहिर किया है कि अब ना कंपोजर की इज्जत है और ना ही सिंगर की. 

क्या गाने क्या फिल्में, सिर्फ रीमेक

वैसे इससे पहले भी कई गानों का रीमेक बनाया गया है. फिर चाहे वो पति पत्नी और वो में अखियो से गोली मारे हो या फिर सिंबा का आंख मारे. एक्टर वरुण धवन ने तो रीमेक के मामले में महारत हासिल कर ली है और वे गोविंद और सलमान की हर सुपहिट फिल्म पर रीमेक बनाना चाहते हैं. लेकिन सवाल तो यही आता है कि ऐसा क्यों देखने को मिल रहा है. सब तरफ सिर्फ रीमेक कंटेंट ही क्यों देखने को मिल रहा है. पहले जो ट्रेंड सिर्फ फिल्मों तक सीमित था, अब गानों पर भी उसका असर पड़ गया है. हर मेगा बजट फिल्म में एक गाने को रीमेक की तरह जरूर पेश किया जाता है. क्या वरुण धवन, क्या अक्षय कुमार और क्या सलमान खान, सभी फिल्मों में कोई ना कोई गाने के साथ जरूर खिलवाड़ किया जाता है.

Advertisement

दर्शकों को नहीं पसंद रीमेक कंटेंट

हैरानी की बात तो ये भी है कि इन रीमेक गानों को दर्शकों का ज्यादा प्यार नहीं मिल रहा है. ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि मेकर्स को हमेशा ट्रोल ही किया जाता है जब भी रीमेक कंटेंट परोसा गया है. सोशल मीडिया पर ना सिर्फ गाने की खिल्ली उड़ाई जाती है बल्कि सिंगर्स से लेकर राइटर तक, सभी की काबिलियत पर भी सवाल उठते हैं.

लेकिन इस ट्रोलिंग के बावजूद भी मेकर्स रीमेक की भरमार दे रहे हैं, वे अभी भी इसे एक भरोसेमंद एक्सपेरिसने से ज्यादा इस पर जोर दिया जा रहा है कि कैसे दर्शकों को पुराना कंटेंट फिर रिक्रिएट कर सौंप दिया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement