Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan से Chamkila तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों के ट्रेलर

बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक में अप्रैल और मई के महीने में कई बढ़िया फिल्में आने वाली हैं. इनमें से कुछ की झलक हमें इस हफ्ते देखने को मिली जब मेकर्स ने फिल्मों के टीजर और ट्रेलर रिलीज किए. अगर किसी वजह से आपसे इस हफ्ते रिलीज हुए ट्रेलर-टीजर छूट गए हैं, तो हमारी लिस्ट पर नजर डाल लीजिए.

अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दिलजीत दोसांझ अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दिलजीत दोसांझ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:19 AM IST

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर साउथ सिनेमा तक में अप्रैल और मई के महीने में कई बढ़िया फिल्में आने वाली हैं. इनमें से कुछ की झलक हमें इस हफ्ते देखने को मिली जब मेकर्स ने फिल्मों के टीजर और ट्रेलर रिलीज किए. अगर किसी वजह से आपसे इन फिल्मों के ट्रेलर और टीजर देखने छूट गए हैं, तो चिंता मत कीजिए. क्योंकि हम आपके लिए ले आए हैं. डालिए हमारी लिस्ट पर एक नजर.  

Advertisement

द साबरमती रिपोर्ट 

'द साबरमती रिपोर्ट' के टीजर ने 22 साल तक छिपे अनजाने तत्वों की एक झलक दी है. 22 साल पहले साबरमती एक्सप्रेस में दुखद घटना घटी थी. टीजर में एक्टर विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा को दमदार रोल्स में दिखाया गया है. तीनों मिलकर सच को सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं. ये फिल्म 3 मई 2024 को रिलीज होगी.

बड़े मियां छोटे मियां 

फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ. ट्रेलर में अक्षय और टाइगर के किरदार आर्मी बैकग्राउंड वाले हैं और स्पेशल ऑपरेशन टीम का हिस्सा हैं. इनके भरोसे भारत की सिक्योरिटी एजेंसी एक खतरनाक विलेन को रोकने निकली है, जो बहुत हाई-टेक है और उसकी पावर्स का सही अंदाजा किसी को भी नहीं है. विलेन के रोल में पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे. ये फिल्म 10 अप्रैल को, ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है.

Advertisement

चमकीला 

पंजाब के विवादित और फेमस गायक रहे अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर बनी फिल्म 'चमकीला' का ट्रेलर भी आ गया है. इसमें दिलजीत लीड रोल कर रहे हैं और फिल्म के ट्रेलर में ही उनका कमिटमेंट साफ नजर आया. फिल्म में दिलजीत के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी. 'चमकीला', 12 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

फैमिली स्टार 

पैन इंडिया स्टार विजय देवरकोंडा भी अपनी फिल्म 'फैमिली स्टार' के साथ आने वाले हैं. इसके ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ. ट्रेलर में कई तरह की भावनाओं को दिखाया गया है, जो एक फुल फैमिली एंटरटेनर फिल्म का डोज देता है. उनके साथ मृणाल ठाकुर नजर आएंगी. फिल्म में रोमांस, ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी का भी डोज है. 'फैमिली स्टार', 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

द लॉस्ट गर्ल 

एक्ट्रेस प्राची बंसल स्टारर फिल्म 'द लॉस्ट गर्ल' का ट्रेलर दो हफ्ते पहले रिलीज हुआ था. इस फिल्म की कहानी काफी दर्दनाक और इमोशनल है. फिल्म में 1984 के सिख दंगों में अपने परिवार से बिछड़ी लड़की को दिखाया जाएगा, जो 15 सालों तक अजनबियों के साथ रहने के बाद अपनी जिंदगी का असली वजूद जानने के लिए सफर पर निकली है. ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement