Advertisement

पटना शुक्ला-लुटेरे से क्रू तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों और सीरीज के ट्रेलर

बॉलीवुड में इस साल कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं. वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी एक से बढ़कर एक फिल्मों और सीरीज के साथ तैयार हैं. ऐसे में इस हफ्ते पटना शुक्ला, लुटेरे सहित अलग-अलग फिल्मों और वेब सीरीज के ट्रेलर और टीजर रिलीज किए गए. डालिए इन सभी पर एक नजर. 

रवीना टंडन, करीना कपूर, तब्बू रवीना टंडन, करीना कपूर, तब्बू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:49 AM IST

बॉलीवुड में इस साल कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं. वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी एक से बढ़कर एक फिल्मों और सीरीज के साथ तैयार हैं. ऐसे में इस हफ्ते पटना शुक्ला, लुटेरे सहित अलग-अलग फिल्मों और वेब सीरीज के ट्रेलर और टीजर रिलीज किए गए. साथ ही करीना कपूर और तब्बू की आने वाली फिल्म क्रू का नया ट्रेलर भी सामने आया. डालिए इन सभी पर एक नजर. 

Advertisement

पटना शुक्ला

फिल्म पटना शुक्ला का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ है. इसमें रवीना टंडन एक हाउसवाइफ के किरदार में नजर आने वाली हैं, जो एक वकील भी है. फिल्म में रवीना को स्कूल के बच्चों की मदद करते देखा जाएगा. ट्रेलर में एक लड़की रवीना टंडन के पास शिकायत लेकर आती है कि उसका एग्जाम काफी अच्छा हुआ था, लेकिन उसको फेल कर दिया गया. बाद में पता चलता है कि जो विद्यार्थी पास नहीं हो पाते उनकी मार्कशीट बदल दी जाती है. ऐसे में वो सिस्टम से लड़ाई लड़ेंगी. ये फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर 29 मार्च को रिलीज होगी.

रुसलान

एक्टर आयुष शर्मा की नई फिल्म रुसलान का टीजर इस हफ्ते सामने आया. आयुष को इसमें दमदार एक्शन अवतार में देखा गया. उनके अलावा टीजर में जगपति बाबू, जहीर इकबाल और सुश्री मिश्रा भी थीं. रुसलान को करण ललित बुटानी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म  26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement

फतेह

सोनू सूद की नई फिल्म फतेह का टीजर भी आ गया है. इस फिल्म में एक्टर को जबरदस्त एक्शन रोल में देखा जाएगा. टीजर में आप सोनू सूद के धुआंधार लुक को देख सकते हैं. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज ने काम किया है. एक्टिंग के साथ-साथ फतेह में सोनू सूद ने बतौर डायरेक्टर भी काम किया है. ये बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म है. फतेह फिल्म की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है.   

क्रू

करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू का एक और ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. नए ट्रेलर में 'क्रू' की कहानी समझने का मौका दर्शकों दिया गया है. पहले ट्रेलर में हमने तब्बू, करीना और कृति को अय्याशी करते और चोरी करते देखा था. अब नए ट्रेलर में हमें पता चल रहा है कि वो तीनों सोने के बिस्कुट चुराने वाली हैं. साथ ही उनकी एयरलाइंस कंगाल हो गई है. ऐसे में तीनों अपने-अपने जुगाड़ लगाती दिखेंगी. ये फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

लूटेरे 

डायरेक्टर हंसल मेहता के बेटे जय मेहता भी फिल्म मेकिंग की दुनिया में अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार हैं. जय के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज लुटेरे का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 22 मार्च को ये सीरीज रिलीज होगी. सीरीज में समुद्री लुटेरे के जरिए भारतीय शिप की लूट और कब्जा दिखाया जाएगा. शो में रजत कपूर, आमिर अली, विवेक गोम्बर, अमृता खानविलकर और चंदन रॉय सान्याल जैसे कलाकार अहम किरदारों में दिखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement