Advertisement

रणवीर दिखाएंगे सर्कस- कार्त‍िक करेंगे कत्ल, धमाकेदार है 2022 का आख‍िरी महीना

साल 2022 अपने अंत के करीब आ गया है. सालभर में हम सभी ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की कई बड़ी-छोटी फिल्मों को रिलीज होते देखा है. इनमें से कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप. अब 2022 का क्लाइमैक्स करने के लिए इस महीने में आने वाली हैं फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में हम आपको बता रहे हैं.

फिल्म सर्कस के पोस्टर में रणवीर सिंह, गोविंदा नाम मेरा के पोस्टर में विक्की कौशल, कियारा आडवाणी, भूमि पेडनेकर फिल्म सर्कस के पोस्टर में रणवीर सिंह, गोविंदा नाम मेरा के पोस्टर में विक्की कौशल, कियारा आडवाणी, भूमि पेडनेकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

समय कैसे निकल जाता है पता ही नहीं चलता. लगता है जैसे कल ही की बात है जब हम सभी कोरोना वायरस के डर से घर से निकलने के लिए भी ढंग से सोच नहीं पा रहे थे. धीरे-धीरे समय आगे बढ़ा और फिर फास्ट फॉरवर्ड करते हुए अब साल 2022 अपने अंत के करीब आ गया है.

सालभर में हम सभी ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की कई बड़ी-छोटी फिल्मों को रिलीज होते देखा है. इनमें से कुछ हिट हुईं तो कुछ कब आईं, कब गईं पता ही नहीं चला. अब 2022 का धमाकेदार क्लाइमैक्स होने जा रहा है. दिसंबर की शुरुआत हो गई है. ऐसे में इस महीने में आने वाली हैं फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में हम आपको बता रहे हैं.

Advertisement

कला 

इरफान खान के बेटे बाबिल खान की डेब्यू फिल्म कला रिलीज 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और स्वस्तिका मुखर्जी होंगे. फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.     

फ्रेडी 

कार्तिक आर्यन फिल्म फ्रेडी के साथ आ रहे हैं. इस फिल्म में उन्हें एकदम अलग रोल में देखा जाने वाला है. कार्तिक, फ्रेडी नाम के रहस्यमयी डेन्टिस्ट के रोल में हैं, जो जैसा दिखता है उससे एकदम अलग है. ये फिल्म 2 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही हैं. 

एन एक्शन हीरो 

आयुष्मान खुराना पहली बार एक्शन अवतार में नजर आने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में आयुष्मान के साथ जयदीप अहलावत नजर आएंगे. आयुष्मान, इस फिल्म में एक एक्सीडेंट के केस में फंसे नजर आएंगे, जो बाद में अलग ही मोड़ ले लेता है. 2 दिसंबर को ये फिल्म थिएटर में रिलीज होगी. 

Advertisement

इंडिया लॉकडाउन 

डायरेक्टर मधुर भंडारकर की फिल्म इंडिया लॉकडाउन की कहानी कोविड-19 से जुड़ी है. कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों की जिंदगी पर इस फिल्म को बनाया गया है. साथ ही सेक्स वर्कर्स की लाइफ पर भी रोशनी इसमें डाली जाने वाली है. प्रतीक बब्बर और श्वेता बसु प्रसाद और आहाना कुमरा जैसे स्टार्स इस फिल्म का हिस्सा है. 2 दिसंबर से जी5 पर इस फिल्म को देखा जा सकता है.

हिट 2: द सेकंड केस 

मेजर फेम एक्टर अदिवी सेश की फिल्म हिट का सीक्वल हिट 2: द सेकंड केस भी 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. इस तेलुगू फिल्म की कहानी एक पुलिसवाले पर आधारित है, जो एक खतरनाक मर्डर केस की जांच में लगा है. 

मूवींग इन विद मलाइका 

फैंस की फेवरेट मलाइका अरोड़ा अपने रियलिटी शो के साथ दस्तक देने जा रही हैं. 5 दिसंबर को उनका शो मूवींग इन विद मलाइका, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रहा है. इससे फैंस को उनकी पर्सनल लाइफ में झांकने का मौका मिलेगा.  

वध 

नीना गुप्ता और संजय मिश्रा स्टारर वध एक साइकलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की कहानी एक सीरियल किलर पर आधारित है, जो लड़कियों का मर्डर कर रहा है. हर कोई उसे रोक पाने में नाकाम साबित हो रहा है. देखना होगा कि आगे क्या होता है. 9 दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में आ रही है. 

Advertisement

सलाम वेंकी 

काजोल एक बार फिर बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं. फिल्म सलाम वेंकी के साथ काजोल सिनेमाघरों में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ विशाल जेठवा होंगे. फिल्म की कहानी एक मां और उनके दिव्यांग बेटे पर आधारित है. 

CAT

रणदीप हुडा स्टारर फिल्म CAT नेटफ्लिक्स पर 9 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म की कहानी पंजाब और उसके चारों ओर फैले नशे के काले बादलों पर आधारित है. 

अवतार: द वे ऑफ वॉटर 

हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून अपनी फिल्म अवतार के सीक्वल के साथ वापसी कर रहे हैं. 2009 में आई इस फिल्म का सेकंड पार्ट भरत में 16 दिसंबर को रिलीज होगी. इसकी अडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. 

गोविंदा नाम मेरा

विक्की कौशल अपने रापचिक अंदाज से फैंस को लुभाने के लिए तैयार हैं. इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी नजर आएंगी. डायरेक्टर शशांक खेतान की बनाई ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 16 दिसंबर को आ रही हैं. 

बीस्ट ऑफ बैंग्लोर: इंडियन प्रेडेटर 

नेटफ्लिक्स की क्राइम फ्रैंचाइजी सीरीज इंडियन प्रेडेटर का पार्ट 4 आने के लिए भी तैयार है. इस सीरीज का नाम बीस्ट ऑफ बैंग्लोर: इंडियन प्रेडेटर है. ये शो 16 दिसंबर 2022 को स्ट्रीम होगा. 

एमिली इन पेरिस सीजन 3 

Advertisement

लिली कॉलिन्स की फेमस सीरीज एमिली इन पेरिस का सीजन 3 भी इस महीने आने वाला है. इस सीरीज में एमिली की आगे की जिंदगी को एक्सप्लोर किया जाएगा. 21 दिसंबर से आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.  

सर्कस 

रणवीर सिंह की मच आवेटेड फिल्म के साथ साल 2022 का अंत बॉलीवुड कर रहा है. डायरेक्टर रोहित शेट्टी की बनाई सर्कस में रणवीर सिंह के साथ जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा और जॉनी लीवर संग अन्य हैं. ये फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

ग्लास ओनिओन 

हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म नाइव्स आउट का सीक्वल ग्लास ओनिओन नेटफ्लिक्स पर आने वाला है. इस फिल्म में जेम्स बॉन्ड फेम एक्टर डेनियल क्रेग ने काम किया है. 23 दिसंबर को ये मर्डर मिस्ट्री फिल्म स्ट्रीम होगी. इसमें ऑरिजिनल स्टार्स ने कैमियो भी किया है. 

वेड

रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डीसूजा की मराठी फिल्म वेड, इस महीने की 30 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में रितेश खूंखार और इमोशनल अंदाज में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म थिएटर में आएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement