Advertisement

'टाइगर 3' से 'एस्पिरेंट्स 2' तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों-सीरीज के ट्रेलर

बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक, दर्शकों को बढ़िया कंटेंट परोसने का काम कर रहे हैं. हर हफ्ते नई फिल्मों और सीरीज के टीजर और ट्रेलर रिलीज किए जाते हैं, जो फैंस को आने वाले प्रोजेक्ट्स की झलक देते हैं. इस हफ्ते भी कुछ बढ़िया ट्रेलर रिलीज हुए हैं, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं.   

सलमान खान, नवीन कस्तूरिया सलमान खान, नवीन कस्तूरिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक, दर्शकों को बढ़िया कंटेंट परोसने का काम कर रहे हैं. हर हफ्ते कोई नई फिल्म या वेब सीरीज रिलीज होती है, जिसे देखने के लिए दर्शक बेकरार रहते हैं. उन्हें इसके लिए बेकरार करने का जिम्मा ट्रेलर और टीजर का होता है. हर हफ्ते नई फिल्मों और सीरीज के टीजर और ट्रेलर रिलीज किए जाते हैं, जो फैंस को आने वाले प्रोजेक्ट्स की झलक देते हैं. इस हफ्ते भी कुछ बढ़िया ट्रेलर रिलीज हुए हैं, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं.   

Advertisement

टाइगर 3 

सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी फिल्म टाइगर 3 के साथ बड़े पर्दे पर वापस आ रही है. इस फिल्म में एक्शन के साथ-साथ इमोशन्स भी देखने को मिलने वाले हैं. सलमान खान इस बार विलेन बने इमरान हाशमी से टक्कर लेंगे. दिवाली के दिन टाइगर 3 सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है. 

हाय पापा 

हाय पापा नाम से ही साफ है कि ये कहानी एक ऐसे शख्स के बारे में है, जो अपनी बच्ची के साथ जिंदगी बिता रहा है. फिर उसकी जिंदगी में प्यार की एंट्री होती है. लेकिन चीजें इतनी सिंपल नहीं, जितनी लगती हैं. इस फिल्म में साउथ स्टार नानी और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर काम कर रहे हैं. फिल्म हाय पापा सिनेमाघरों में 7 दिसंबर को रिलीज होगी.

एस्पिरेंट्स सीजन 2

एस्पिरेंट्स के हिट होने के बाद अब मेकर्स इसके सीजन 2 को लेकर आए हैं. नए शो में आप नवीन कस्तूरिया के किरदार अभिलाष शर्मा और सनी हिंदुजा के किरदार संदीप ओलहान को एक दूसरे से टकराते देखेंगे. ये शो अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 अक्टूबर को स्ट्रीम होगा.

Advertisement

दुरंग सीजन 2

दृष्टि धामी और गुलशन देवैया की हिट सीरीज दुरंग का सीजन 2 जल्द आने वाला है. इस शो में आप अमित साध को भी देखेंगे. फिल्म की कहानी इरा नाम की महिला पर है, जो अपने पति के अनजाने अतीत में उलझ गई है. वहीं एक दूसरा शख्स उसके परिवार के पीछे लगा है. 24 अक्टूबर को ये शो जी5 पर स्ट्रीम होगा.  

टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया

अमेरिका का पॉपुलर शो टेम्पटेशन आइलैंड अब इंडियन टेलीविजन पर भी आने के लिए तैयार है. इस शो का नाम टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया रखा गया गया है. इसको एक्ट्रेस मौनी रॉय होस्ट करती नजर आएंगी. 3 नवंबर से ये शो जियो सिनेमा पर रोज रात 8 बजे आया करेगा. 

नेपोलियन

हॉलीवुड के फेमस एक्टर वॉकिन फीनिक्स जल्द ही दुनिया के सबसे शक्तिशाली और चतुर राजा रहे नेपोलियन बोनापार्ट की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ. इसमें आप एक्टर के दमदार काम को देख सकते हैं. साथ ही इसकी कहानी भी कमाल है. फिल्म 'नेपोलियन' 22 नवंबर 2023 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement