Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 2 के लिए अपने गानों का री-क्रिएशन नहीं चाहते प्रीतम, बताई वजह

Bhool Bhulaiyaa 2 फिल्म रिलीज होने से पहले ही चर्चा में हैं. भूल भुलैया के इस सीक्वल में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी नजर आने वाले हैं. बता दें, अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म के गानों ने भी फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी. खासकर हरे राम-हरे राम आज भी पार्टी एंथम मानी जाती है. फिल्म के सीक्वल को तो हरी झंडी मिल गई है लेकिन इसके गानों के राइट्स देने से प्रीतम ने मना कर दिया था. जानें क्यों..

कार्तिक आर्यन-प्रीतम कार्तिक आर्यन-प्रीतम
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST
  • प्रीतम नहीं चाहते हैं हरे राम-हरे राम गाना हो री-क्रिएट
  • भूल-भुलैया 2 के मेकर्स को राइट्स देने से इंकार

बॉलीवुड इंडस्ट्री में री-क्रिएशन का खासा चलन है. हालांकि गानों के री-क्रिएशन को लेकर आज भी म्यूजिक इंडस्ट्री दो हिस्सों में बंटी है. एक ओर जहां कई सिंगर्स व म्यूजिक डायरेक्टर्स ने आगे आकर गानें तैयार किए हैं, तो वहीं एक वर्ग ऐसा भी है, जिसे गानों के री-क्रिएशन से परहेज है.

इंडस्ट्री के जाने-माने कंपोजर व म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम री-क्रिएशन ट्रेंड पर अपनी राय रखते हुए कहते हैं, मैं तो इसे सीजनल फ्लेवर मानता हूं. जिस दिन पब्लिक को अच्छा लगना बंद होगा, उसी वक्त री-क्रिएशन का ट्रेंड भी खत्म हो जाएगा. निजी तौर पर मुझे री-क्रिएशन नहीं पसंद है. वैसे भी देखें, तो अब कम ही हो रहा है. मैंने तो कभी गाने के री-क्रिएशन का नहीं सोचा है और न करूंगा.

Advertisement

18 साल बाद टूटा एक्टर Dhanush और Aishwarya Rajnikanth का रिश्ता

भूल-भुलैया 2 के री-क्रिएशन को किया मना 

प्रीतम आगे कहते हैं, मेरे एक गाने को मेकर्स री-क्रिएट करने के लिए कह रहे थे. भूल-भुलैया 2 के लिए वे पुराने वाले सॉन्ग को ही रिपीट करना चाहते थे, तो मैंने सिरे से मना कर दिया था कि मुझसे नहीं होगा. जबकि यह मेरा ही गाना है लेकिन मैं उसके साथ दोबारा छेड़-छाड़ नहीं कर सकता हूं. जो पहले से ही स्टैबलिश हो चुका है, उसे फिर दोबारा लाने का क्या फायदा है.

समांथा के Oo Antava डांस की चर्चा, इन गानों की कोरियोग्राफी में भी छूटे स्टार्स के पसीने

प्रीतम कहते हैं, इससे मुझे ही फायदा होता क्योंकि मेरा ही गाना है. लेकिन मैं मानता हूं, लोगों ने जो गाना सुन लिया है, उसे एंजॉय कर चुके हैं, तो उसे क्या ही दोबारा री-क्रिएट किया जाए. मैं इस कल्चर पर यकीन नहीं करता है. मुझे लगता है कि 2022-23 में आप देखना कि यह री-क्रिएशन का दौर भी पूरी तरह खत्म हो जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement