Advertisement

सनी लियोनी के बाद नेहा कक्कड़ का नाम मेरिट लिस्ट में, बनीं कॉलेज टॉपर

नेहा का नाम पश्च‍िम बंगाल स्थ‍ित मालदा जिले के एक कॉलेज की मेरिट लिस्ट में टॉप में आया है. इससे पहले शन‍िवार को 24 परगना जिले के बरासत सरकारी कॉलेज के इंग्ल‍िश ऑनर्स की लिस्ट में सनी लियोनी का नाम तीसरे स्थान पर था.

नेहा कक्कड़ नेहा कक्कड़
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

हाल ही में एक्ट्रेस सनी लियोनी का नाम पश्च‍िम बंगाल के एक कॉलेज की मेरिट लिस्ट में आया था. अब बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है. नेहा का नाम पश्च‍िम बंगाल स्थ‍ित मालदा जिले के एक कॉलेज की मेरिट लिस्ट में टॉप में आया है.

मालदा जिले के मान‍िकचक कॉलेज के प्रिंसिपल अन‍िरुद्ध चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उन्होंने गलती सुधारते हुए एक फ्रेश लिस्ट जारी की थी. रव‍िवार को उन्होंने कहा- 'हमने लोकल पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम सेल ऑफ वेस्ट बंगाल पुलिस में श‍िकायत दर्ज की है. ये किसी की बदमाशी है जो मेरिट लिस्ट में इस तरह सेलेब्स के नाम डालकर हायर एजुकेशन सिस्टम और ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया को खराब करना चाहते हैं'. त्रिणमूल छत्र पर‍िषद के कॉलेज स्टूडेंट यूनियन का भी मानना है कि इस इस तरह की हरकत के पीछे किसी का हाथ है.

Advertisement

ज्ञात हो कि शन‍िवार को 24 परगना जिले के बरासत सरकारी कॉलेज के इंग्ल‍िश ऑनर्स की लिस्ट में सनी लियोनी का नाम तीसरे स्थान पर था. सनी का नाम 157 कैंडिडेट्स के बीच साउथ 24 परगना के बज बज कॉलेज के इंग्ल‍िश ऑनर्स (BA) के सिलेक्शन लिस्ट में था. उनका नाम कोलकाता के आशुतोष कॉलेज की मेरिट लिस्ट में भी आ चुका है. उनसे पहले यूएस एडल्ट स्टार डैनी डैनियल्स, मिया खलीफा का नाम भी यहां की मेरिट लिस्ट में जारी हो चुका है. 

बता दें पश्च‍िम बंगाल सरकार ने कुछ समय पहले घोषणा की है कि इस साल अंडरग्रैजुएट कोर्स के सभी एडमिशंस ऑनलाइन होंगे. इस साल पैन्डेमिक की स्थ‍ित‍ि को देखते हुए एडमिशन प्रक्रिया के लिए लगने वाली प्रोसेसिंग फीस भी नहीं ली जाएगी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement