Advertisement

इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे सिंगर शान, उमड़ी भीड़, करना पड़ा लाठीचार्ज, 4 लोग हुए घायल

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर शान हुगली के उत्तरपाड़ा स्थित कॉलेज में लाइव कंसर्ट के लिए पहुंचे थे. वेंट में मौजूद लोग शान को देखने के लिए बेकाबू होते दिखे. शान के पहुंचते ही वहां धक्का-मुक्की और अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई. हालातों को काबू में लाने के लिये पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

शान शान
भोलानाथ साहा
  • कोलकाता,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

फैंस अकसर अपने चहेते सेलेब्स की झलक पाने को बेताब रहते हैं. इस वजह से कई इवेंट्स में धक्का-मुक्की और भीड़ को बेकाबू होते भी देखा जाता है. एक ऐसा ही मामला कोलकाता से भी सामने आया है. एक इवेंट के लिए शान कोलकाता पहुंचे हुए थे. कार्यक्रम में सिंगर को सुनने के लिये कई लोग जमा हो गए. भीड़ जमा होने की वजह से पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. 

Advertisement

शान के कार्यक्रम में मची भगदड़ 
बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर शान हुगली के उत्तरपाड़ा स्थित कॉलेज में लाइव कंसर्ट के लिए पहुंचे थे. अब शान आ रहे थे, तो ऐसे में भीड़ जमा होना लाजमी था. इवेंट में मौजूद लोग शान को देखने के लिए बेकाबू होते दिखे. शान के पहुंचते ही वहां धक्का-मुक्की और अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई. इवेंट का हिस्सा बने लोगों का कहना है, मंच पर पहुंचते ही जैसे शान ने सांवरिया और जब से तेरे नैना गाना शुरू किया, परिस्थिति बिगड़ती नजर आईं. 

बिगड़ते हालातों को संभालने के लिये वहां पुलिस को बुलाया गया. पुलिस से जब हालात काबू नहीं हुए, तो उन्होंने लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया. पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज में 4 लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि, पुलिस एक्शन की वजह से मामला शांत हो पाया. शुक्र है कि इस दौरान शान को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. ये भी कहा जा रहा है कि अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो मामला बिगड़ सकता है. 

Advertisement

कोलकाता में हुई थी केके की डेथ
इस साल मई महीने में सिंगर केके भी कोलकाता के नजरूल मंच में परफॉर्म करने पहुंचे थे. लाइव परफॉर्म करते हुए केके की तबीयत बिगड़ी और उनका निधन हो गया. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि केके की मौत की वजह ऑर्गनाइजर्स का मिसमैनेजमेंट था. 

वहीं अब शान के इवेंट में हुए लाठीचार्ज ने लोगों को सोच में डाल दिया है. हालांकि, ये पहली बार नहीं जब किसी सेलेब के इवेंट में लाठीचार्ज हुआ है. इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं. सवाल ये है कि क्यों इवेंट ऑर्गनाइज करने से पहले स्थिति को काबू में रखने का इंतजाम नहीं किया जाता है?

 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement