
बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी की मां जेर ईरानी का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. बोमन ने इंस्टाग्राम पर मां के लिए इमोशनल पोस्ट लिखी. इसमें उन्होंने बताया कि सुबह में मां ने नींद में ही दम तोड़ दिया. जब वह केवल 32 साल की थीं तो उन्होंने बोमन के लिए मां और पिता दोनों का किरदार रियल लाइफ में अदा किया.
बोमन ने लिखी पोस्ट
बोमन ने लिखा, "मां ईरानी का आज सुबह नींद में निधन हो गया. वह 94 साल की थीं. उन्होंने मेरे लिए माता-पिता दोनों की भूमिका निभाई है, जब वह केवल 32 साल की थीं, तब से अब तक. वह क्या शानदार इंसान थीं जो छोटी-छोटी मजेदार कहानियों से भरी थीं. जब उन्होंने मुझे फिल्मों में भेजा तो वह शाम में यह सुनिश्चित करती थीं कि कम्पाउंड के सभी बच्चे मेरे से मिलने आएं. वह बोलती थीं कि पॉपकॉर्न लाना मत भूलना. उन्हें खाना पसंद था और अपने गाने भी. वह विकिपिडिया पर फैक्ट चेक करती थीं, साथ ही IMDb के फ्लैश देखा करती थीं. वह हमेशा कहती थीं मुझे कि तुम केवल इसलिए एक एक्टर नहीं हो जहां लोग तुम्हारी सराहना करेंगे. तुम एक एक्टर इसलिए हो, क्योंकि तुम लोगों को हंसा सकते हो. लोगों को खुश करो. उन्हें हंसाओ."
बोमन ने आगे लिखा कि कल रात उन्होंने मलाई कुल्फी और आम खाने के लिए मांगा. वह चांद-सितारे भी मांग सकती थीं. वह थीं और हमेशा रहेंगी, एक सितारा. बता दें कि बोमन ईरानी के मां के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
9 फिल्मों में बोमन ईरानी-अरशद ने संग किया काम, बताए अपने पसंदीदा किरदार
बोमन ईरानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में 'लोलः हंसे तो फंसे' में नजर आए थे. उनका यह वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ था. बता दें कि आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' साल 2009 में रिलीज हुई थी. फिल्म को दुनियाभर के लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था. बोमन ईरानी के किरदार ने इसमें खूब सुर्खियां बटोरी थीं.