Advertisement

Khushi Kapoor के डेब्यू पर पापा Boney kapoor का दावा, इस साल की सबसे चर्चित फिल्म होगी

श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी Khushi Kapoor के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. खुशी के डेब्यू को लेकर यह बात कही जा रही थी कि वे साउथ की फिल्मों से अपने करियर का आगाज करेंगी. बेटी के फ्यूचर प्लान्स पर बोनी कपूर हमसे बात करते हैं.

बोनी कपूर-खुशी कपूर बोनी कपूर-खुशी कपूर
नेहा वर्मा
  • मुंबई ,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST
  • खुशी कपूर साउथ नहीं, हिंदी फिल्म से करेंगी डेब्यू
  • मार्च से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

जाह्नवी कपूर के बॉलीवुड डेब्यू के बाद से ही उनकी छोटी बहन  Khushi Kapoor के ग्रैंड डेब्यू की अटकलें शुरू हो गई थीं. विदेश में फिल्म मेकिंग कोर्स कंपलीट कर लौटी खुशी अब जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरती नजर आएंगी. 

ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि खुशी की लॉन्चिंग खुद पापा बोनी कपूर करेंगे. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोनी कपूर ने यह क्लीयर कर दिया है कि उनके बच्चों के डेब्यू में उनका कोई योगदान नहीं होगा. इसके बाद अटकलें यह भी लगाई जाने लगी कि खुशी साउथ की फिल्मों से अपना डेब्यू करने जा रही हैं. बोनी कपूर ने आजतक डॉट इन से खुशी के डेब्यू को लेकर बातचीत की. 

Advertisement

Urfi Javed ने बॉडी पर करवाया पेंट, फ्रंट ओपन व्हाइट कोट में आईं नजर, यूजर्स बोले- कौन सी बीमारी है ये दीदी?

Kangana Ranaut की 'जेल' में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी Poonam Pandey, ये 2 Bigg Boss कंटेस्टेंट्स होंगे 'अरेस्ट'

खुशी के साउथ डेब्यू की खबर को अफवाह बताते हुए बोनी कपूर कहते हैं, खुशी साउथ फिल्म से डेब्यू बिलकुल भी नहीं कर रही हैं. यह सब अफवाह है. खुशी अपना फिल्मी डेब्यू हिंदी सिनेमा से ही करने जा रही है. मुंबई में ही रहकर वो अपना करियर बनाएंगी.

बोनी आगे कहते हैं, उसने फिल्म साइन कर ली है. मार्च में उसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. इससे ज्यादा डिटेल नहीं दे पाऊंगा लेकिन गारंटी है कि यह फिल्म बहुत चर्चा में होगी. इस साल की सबसे चर्चित और बिग बजट फिल्मों में से एक होगी. मैं उसके डेब्यू को लेकर बहुत खुश हूं. 

Advertisement

बता दें, इससे पहले भी बोनी कपूर अपनी बच्चों के डेब्यू पर खुलकर बातचीत कर चुके हैं. फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर होने के बावजूद बोनी कपूर ने अपने बच्चों के डेब्यू में कोई मदद नहीं की है. बोनी के अनुसार, जब मेरे बच्चों को इतने बड़े प्रोडक्शन हाउस मौका दे रहे हैं, मैं उससे खुश हूं. मैं चाहता हूं कि वे अपनी शुरूआत भव्य करे. मैं जाह्नवी की शुरूआत से बहुत खुश हूं और अब खुशी के डेब्यू को लेकर उत्साहित हूं. मैं अपने बच्चों के साथ काम जरूर करूंगा लेकिन जब सही वक्त होगा. हालांकि इसकी शुरूआत जाह्नवी और अर्जुन कपूर के साथ हो चुकी है. मैं अपने इन दोनों बच्चों के साथ फिल्म साइन कर चुका हूं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement