
बॉलीवुड की एक और मच-अवेटेड फिल्म 'पठान' पर बवाल शुरू हो गया है. मुद्दा है दीपिका पादुकोण का भगवा रंग के कपड़ों या सीधा-सीधा कहें तो छोटे कपड़ों को पहन कर शाहरुख खान के साथ इंटेंस सीन देना. अभी तो गाना ही आया है तो ये आलम है, सोचिए जब मूवी आएगी तो क्या होगा? लेकिन आज जिस रंग पर हंगामा है, उसे पहले भी कई बार पहना गया है.
भगवा रंग की 'बवालिया' बिकिनी
दीपिका पादुकोण पठान के गाने बेशर्म रंग में वाकई बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. फैंस उनके बेहद बिंदास अवतार के दीवाने भी हो रहे हैं. शाहरुख खान के साथ उनकी केमिस्ट्री भी लोगों को बहुत जच रही है. लेकिन कुछ लोगों या यूं कहें समूह को ये बात रास नहीं आ रही है. अव्वल तो ये पहली बार कतई नहीं है कि किसी एक्ट्रेस ने ऑरेंज या राजनैतिक भाषा में कहें तो भगवा रंग की बिकिनी पहनी हो. अपनी निजी जिंदगी में तो कई एक्ट्रेसेसज ने भगवा बिकिनी-मोनोकिनी को पहनकर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा ही है. लेकिन बात अगर सिर्फ फिल्मों की करें तो कई बार पर्दे पर भी हीरोइन अपने स्टाइल में भगवा रंग का टच देती आई हैं.
खुद दीपिका पादुकोण ही अपनी फिल्म कॉकटेल में भगवा रंग की बिकिनी में नजर आ चुकी हैं. सैफ अली खान के साथ समंदर किनारे बीच पर किसिंग सीन देती दिखीं थीं. वहीं वाणी कपूर का सिजलिंग लुक आप कैसे भूल सकते हैं. ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'वॉर' के गाने 'घुंघरू टूट गए' गाने में वाणी ने अपने किलर लुक्स से भगवा रंगी बिकिनी में गजब का जादू बिखेरा था. अगर हम इससे भी पहले जाएं तो फिल्म 'बार बार देखो' में कटरीना का फिट फिगर किसी ने मिस किया हो, ये तो हो ही नहीं सकता. 'आंखों को तेरी आदत है' गाने में कटरीना, सिद्धार्थ संग समंदर के बीचो-बीच भगवा रंग की बिकिनी पहने पानी में अपनी अदाओं से आग लगाती दिखीं थीं.
हम आपको साथ-साथ फोटोज भी दिखा देते हैं, ताकि कोई कह ना सके कि हमने हवा में बात की है.
सिनेमा पर पुराना है भगवा रंग का खुमार
ये तो हुई हाल-फिलहाल की फिल्मों में शामिल सिर्फ बिकिनी सीन्स की बात. अब आपको दिखाते हैं वो पहलू, जब एक्ट्रेसेज ने भगवा रंग की साड़ी में ही स्क्रीन पर अपने ग्लैमरस अवतार से जोर का तड़का मारा था. मुमताज से लेकर डिंपल कपाड़िया तक, काजोल से लेकर माधुरी दीक्षित हों या फिर रवीना टंडन, दिशा पाटनी, सुष्मिता सेन या उर्फी जावेद हों. हमें तो नहीं लगता किसी ने भी भगवा रंग से परहेज किया है. हर तरह से एक्ट्रेसेज का जलवा इस रंग के साथ पर्दे पर बखूबी निखरता नजर आया है.
पहले बात गोल्डन एरा कि, मानें मुमताज और डिंपल कपाड़िया और जीनत अमान की. आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर...गाना अगर आज मुमताज ने भगवा रंग की साड़ी पहने गाया होता तो शायद कुछ लोग तौहीन के लिए तैयार खड़े मिलते. लेकिन मुमताज लकी थीं, उस दौर में सुपरहिट देकर आसानी से निकल गईं. ऋषि कपूर के साथ 'जाने दो ना' गाने पर सेन्सुअस अदाएं दिखाती डिंपल कपाड़िया भी कहां किसी को नजर आई होंगी. उस दौर में भी एक्ट्रेसेज साड़ी में अपना जलवा कायम करने और हीरो के साथ पर्दे पर रोमांस फरमाने में किसी को भी पीछे छोड़ सकती थीं. ऐसे में उस वक्त की सेक्स सिंबल जीनत अमान को भूल जाना तो नादानी ही होगी. हाय...हाय ये मजबूरी में उन्होंने बारिश में भीगते हुए राजेश खन्ना को रिझाने के लिए जो डांस मूव्स दिखाए, वो आजतक कोई भूल नहीं पाया है.
वहीं रवीना टंडन जिन्होंने टिप टिप पानी बरसा कर पानी में आग लगा दी थी. फिल्म का 'मोहरा' के इस गाने को तब तो कई अपना मोहरा नहीं बना पाया. ना ही जब माधुरी दीक्षित ने अनिल कपूर के साथ 'धक धक करने लगा' गाने पर इंटेंस एक्सप्रेशन से सबको दीवाना बनाया था.
इसी लीग में कटरीना का नाम भी फिर से आता है. अब कटरीना ने अपना फिगर इतने बखूबी मेनटेन किया है कि हर स्टाइल में वो ग्लैमर का तड़का लगा ही देती हैं. कटरीना ने भगवा बिकिनी के अलावा साड़ी में भी सेन्शुअसनेस अदाएं दिखाई हैं. फिल्म दे दना दन में अक्षय कुमार के साथ फिल्माए 'मेरी इतनी सी चाहत है' गाने को गूगल कर लीजिए, पूरे गाने में पानी में भीगती कटरीना आपको उफ्फ कहने पर मजबूर ना कर दे, तो कहिएगा!
बॉलीवुड की बाकी एक्ट्रेसेज सुष्मिता सेन, काजोल, दिशा पाटनी और आज की सोशल मीडिया सेनसेशन उर्फी जावेद भी इसी लिस्ट का हिस्सा है. सलमान के साथ मैंने प्यार क्यों किया में लगा प्रेम रोग गाने में भीगती सुष्मिता का साड़ी स्टाइल हो या कभी खुशी कभी गम में इजिप्ट के पिरामिड में भागती काजोल का भगवा लहंगा हो. फिर दिशा पाटनी का सलमान खान के साथ स्लो मोशन गाने का तड़कता भड़कता डांस हो या उर्फी जावेद का हाय हाय ये मजबूरी 2.0 गाने में अपनाया अतरंगी अंदाज हो. हर जगह भगवा ने अपनी छाप छोड़ी ही है.
दरअसल, हिंदू महासभा ने मेकर्स को चेतावनी दी है कि अगर फिल्म में दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़ों को बदला नहीं गया तो मध्य प्रदेश में इसकी रिलीज पर रोक लगा दी जाएगी. डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा- फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है. गाने के दृश्यों और वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्य प्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए, इसपर विचार करना होगा.