Advertisement

Brahma Mishra death: 'मिर्जापुर के ललित' का आखिरी डांस वीडियो, मौत के बाद हुआ वायरल

इस डांस वीडियो में ब्रह्मा मिश्रा अपने एक दोस्त के साथ 'In Da Ghetto' गाने पर डांस कर रहे हैं. वीडियो को देख ब्रह्मा मिश्रा के फैन्स और भी ज्यादा भावुक हो रहे हैं. वीडियो का कमेंट सेक्शन इमोशनल मैसेज से भरा हुआ है.

ब्रह्मा मिश्रा  ब्रह्मा मिश्रा 
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST
  • ब्रह्मा का डांसिंग वीडियो वायरल
  • फेसबुक पर की थी मोक्ष की बात
  • घर पर मिला ब्रह्मा मिश्रा का शव

पॉपुलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' एक्टर ब्रह्मा मिश्रा के निधन से फैन्स को बड़ा झटका लगा है. ललित का किरदार निभाकर ब्रह्मा मिश्रा ने लाखों दर्शकों का दिल जीता था. अब जब ब्रह्मा मिश्रा दुनिया में नहीं हैं तो उनके को-स्टार्स के साथ-साथ फैंस भी उन्हें याद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ब्रह्मा मिश्रा की आखिरी डांस वीडियो वायरल हो गई है. 

Advertisement

ब्रह्मा का डांसिंग वीडियो वायरल

इस डांस वीडियो में ब्रह्मा मिश्रा अपने एक दोस्त के साथ 'In Da Ghetto' गाने पर डांस कर रहे हैं. वीडियो को देख ब्रह्मा मिश्रा के फैन्स और भी ज्यादा भावुक हो रहे हैं. वीडियो का कमेंट सेक्शन इमोशनल मैसेज से भरा हुआ है. फैंस ब्रह्मा मिश्रा की आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं. कुछ कह रहे हैं कि ब्रह्मा बहुत जल्दी दुनिया को छोड़कर चले गए. वहीं कुछ ब्रह्मा के डांसिंग स्किल्स की तारीफ भी कर रहे हैं. 

मिर्जापुर के 'ललित' की मौत से सदमे में 'मुन्ना भैया', Pankaj Tripathi बोले- यकीन करना मुश्किल

फेसबुक पर की थी मोक्ष की बात

डांस वीडियो के साथ-साथ ब्रह्मा मिश्रा का आखिरी फेसबुक पोस्ट भी चर्चा में बना हुआ है. इस पोस्ट में ब्रह्मा मिश्रा ने इस पोस्ट में मोह और मोक्ष के बारे में बात की थी. उन्होंने लिखा था, 'मोह का क्षय हो जाने को ही मोक्ष कहते है.' 

Advertisement

घर पर मिला ब्रह्मा मिश्रा का शव

ब्रह्मा मिश्रा के निधन की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मा मिश्रा का शव उनके वर्सोवा स्थित घर के बाथरूम में मिला था. वह 32 साल के थे. ब्रह्मा मिश्रा पिछले चार सालों से अपने किराए के अपार्टमेंट में अकेले रह रहे थे. वर्सोवा पुलिस के मुताबिक, शुरुआती रिपोर्ट इस बात की ओर इशारा करती हैं कि ललित जब बाथरूम में थे तब उन्हें हार्ट अटैक आया और उससे उनकी मौत हो गई. हालांकि अभी फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है. 

ब्रह्मा मिश्रा की मौत के बारे में किसी को खबर नहीं थी. उनके फ्लैट से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को खबर की थी. पुलिस को फ्लैट के अंदर जाने के बाद समझ आया कि बदबू बाथरूम से आ रही है. जब पुलिस बाथरूम में गई तो उन्हें ब्रह्मा का शव डिकम्पोजड और सेमिन्यूड हालत में मिला था. इसके बाद ब्रह्मा मिश्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा था.  

'मिर्जापुर के ललित' की मौत, बाथरूम में सड़ती रही लाश, पड़ोसियों ने पुलिस को दी खबर

सीने में दर्द की हुई थी शिकायत

बताया यह भी गया है कि 29 नवबंर को ब्रह्मा मिश्रा को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी. वह डॉक्टर के पास चेकअप कराने गए थे. चेकअप के बाद डॉक्टर ने उन्हें गैस की दवा देकर घर पर आराम करने की सलाह दी थी. इसके बाद 2 दिसबंर को ब्रह्मा मिश्रा घर पर मृत पाए गए. ब्रह्मा मिश्रा के भाई संदीप मिश्रा ने अपने बयान में बताया है कि एक्टर की मौत के केस को पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट के रूप में दाखिल किया है. इस केस में आगे की जांच जारी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement