Advertisement

Brahmastra की स्पेशल स्क्रीनिंग पर रोने लगे अयान मुखर्जी, इंटरनेट पर वायरल हुई फोटो

अयान मुखर्जी और करण जौहर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ताबड़तोड़ कमाई करके रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां बॉलीवुड सेलेब्स और फैन्स मौजूद रहे. इस दौरान का अयान मुखर्जी की एक फोटो वायरल हो रही है, जहां उन्हें फिल्म का पॉजिटिव रिस्पॉन्स देख रोते हुए देखा जा सकता है.

अयान मुखर्जी इमोशनल अयान मुखर्जी इमोशनल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:25 AM IST

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फैन्स के बीच जोरों-शोरों से इस फिल्म को लेकर क्रेज देखा जा रहा है. हर कोई इसे आईमैक्स 3डी में देखना प्रिफर कर रहा है. फिल्म में शानदार वीएफएक्स का इस्तेमाल हुआ है. 9 सितंबर को तो फिल्म रिलीज हुई है. इससे पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी, स्टार कास्ट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स और फैन्स मौजूद थे. 

Advertisement

इमोशनल हुए अयान
इस स्पेशल स्क्रीनिंग से अयान मुखर्जी की एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में अयान मुखर्जी को काफी इमोशनल होते देखा जा सकता है. स्टेज पर ऑडियन्स संग बातचीत में अयान चेयर पर बैठे हैं और साथ में रणबीर कपूर बैठे नजर आ रहे हैं. फोटो में साफ देखा जा सकता है कि ऑडियन्स के फिल्म देखने के बाद के रिएक्शन को देखकर अयान रो रहे हैं. अयान मुखर्जी की यह फोटो एक ट्विटर यूजर ने शेयर की है जो वहां पर मौजूद था. 

यूजर ने अयान मुखर्जी की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैंने पहले तो यह फोटो शेयर नहीं की थी, लेकिन अब कर रहा हूं. अयान मुखर्जी फिल्म का पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखकर काफी इमोशनल हो गए थे. यह 'ब्रह्मास्त्र' का पहला फैन शो था. यह लड़का ट्रोल हुआ और इसे अब्यूज भी किया गया, लेकिन इसने अपना काम नहीं रोका. यह मेहनत करता रहा. अब नंबर्स और कमाई बताएगी कि आखिर अयान मुखर्जी ने फिल्म के पीछे कितनी मेहनत की है. यह खुशियां डिजर्व करता है. 

Advertisement

'ब्रह्मास्त्र' के ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह पहले ही दिन काफी इंप्रेसिव रहा. करण जौहर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फैन्स को बताया कि 'ब्रह्मास्त्र' ने 75 करोड़ से ओपनिंग की है. पिछले जितने भी समय से बॉलीवुड में फिल्में कमाई नहीं कर रही थीं. ऐसे में करण जौहर और अयान मुखर्जी की यह फिल्म रामबाण साबित हुई है. पहले ही दिन इस फिल्म के कलेक्शन ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. पहले ही दिन डोमेस्टिक लेवल पर 'ब्रह्मास्त्र' ने 36 करोड़ रुपये कमाए हैं. वीकेंड पर तो इसके और भी अच्छा परफॉर्म करने की बात सामने आ रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement