Advertisement

Brahmastra Box Office Collection Day 10: ब्रह्मास्त्र की तूफानी कमाई, 200cr क्लब में एंट्री, 'द कश्मीर फाइल्स' को पछाड़ बनेगी 2022 की सबसे बड़ी फिल्म?

ब्रह्मास्त्र ने आखिरकार 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर की मूवी ने रविवार को भारत में 16.30 करोड़ के करीब कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने 10 दिनों में 215.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म थर्ड वीकेंड तक 250 करोड़ का कलेक्शन पार कर सकती है.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

ब्रह्मास्त्र का दम आखिरकार हर किसी ने देख ही लिया. एक फिल्म जिसे रिलीज से पहले कम आंका जा रहा था. उसने रिलीज के बाद जो तूफान बॉक्स ऑफिस पर मचाया है, सभी के होश उड़ गए हैं. रणबीर कपूर की मूवी का जोरदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरे हफ्ते भी जारी रहा. इसका सबूत देते हैं फिल्म की कमाई के आंकड़े. सेकंड वीकेंड में फिल्म के ताबड़तोड़ कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं. यकीन मानें, बिजनेस जानकर फूले नहीं समाएंगे.

Advertisement

ब्रह्मास्त्र ने 10वें दिन कितनी कमाई की?
गुड न्यूज है कि ब्रह्मास्त्र ने आखिरकार 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर की मूवी ने रविवार (10वें दिन) को भारत में 16.30 करोड़ के करीब कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने 10 दिनों में 215.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फर्स्ट वीकेंड की तरह दूसरे वीकेंड में भी ब्रह्मास्त्र का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोला. कमाई के इन शानदार आंकड़ों के साथ ब्रह्मास्त्र ने कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं. जिस तरह से 2022 में रिलीज हुई मूवीज का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ है, उस फेहरिस्त में ब्रह्मास्त्र ने रिलीज होकर बॉलीवुड को जीवनदान दिया है. उम्मीद जताई जा रही कि फिल्म थर्ड वीकेंड तक 250 करोड़ का कलेक्शन पार कर ले. वैसे ब्रह्मास्त्र, द कश्मीर फाइल्स के लाइफटाइम कलेक्शन (252.90 करोड़) को टक्कर देती दिख रही है.

Advertisement

ब्रह्मास्त्र ने किस दिन कितने कमाए?
ब्रह्मास्त्र ने भारत में ओपनिंग डे पर 36.42 करोड़ के साथ खाता खोला था. वहीं इसके हिंदी वर्जन ने 32 करोड़ पहले दिन कमाए थे. फर्स्ट वीक में ब्रह्मास्त्र का इंडिया में कुल कलेक्शन 173.22 करोड़ था. सेकंड वीक में ब्रह्मास्त्र मजबूती से बनी रही. दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 10.6 करोड़ कमाए. शनिवार (9वें  दिन) को 15.38 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की. देश ही नहीं विदेश में भी ब्रह्मास्त्र का जलवा कायम है. मूवी का 9 दिन में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 324.80 करोड़ था.

ब्रह्मास्त्र ने तोड़े रिकॉर्ड
अपनी इस दमदार कमाई के साथ ब्रह्मास्त्र ने 2022 की बड़ी हिट भूल भुलैया 2 को पीछे छोड़ दिया है. रणबीर की मूवी भूल भुलैया 2 के लाइफटाइम बिजनेस को पार कर 2022 की सेकंड हाईएस्ट हिंदी ग्रॉसर बन गई है. ब्रह्मास्त्र की इस सक्सेस ने बॉलीवुड गलियारों में जान फूंक दी है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को इस फिल्म ने पेरेंट्स बनने से पहले बड़ी ट्रीट दे दी है. अभी तक तो ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर पास हुई है. फिल्म की इस सक्सेस से पूरी स्टारकास्ट और क्रू खुश है. देखना होगा मूवी 11वें दिन कैसा बिजनेस करती है. उम्मीद तो बेहतर होने की ही है, क्योंकि अयान मुखर्जी की क्रिएट की गई अस्त्रों की इस दुनिया को लोग पसंद कर रहे हैं.  

Advertisement

मूवी में रणबीर कपूर अग्नि अस्त्र बने हैं. आलिया उनकी लेडीलव ईशा के रोल में हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा फिल्म में मौनी रॉय, नागार्जुन और अमिताभ बच्चन अहम रोल में दिखे. अयान को ये फिल्म बनाने में 10 साल लगे थे.  मगर अब जो उनकी 10 सालों की मेहनत का नतीजा सामने आया है, उसे देख यकीनन अयान ने चैन की सांस ली  होगी.

आपने अभी तक नहीं देखी ब्रह्मास्त्र, तो बिना देर किए देखें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement