
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली है. फिल्म अपने दूसरे वीकेंड पर अच्छी कमाई करने की ओर बढ़ चुकी है. थिएटर्स में अपने दूसरे शुक्रवार को 'ब्रह्मास्त्र' ने डबल डिजिट में कमाई की. इसी के साथ 16 सितम्बर को हुई फिल्म की कमाई का कलेक्शन सामने आ गया है.
ब्रह्मास्त्र ने कमाए इतने करोड़
पहले हफ्ते में 'ब्रह्मास्त्र' ने लगभग 174 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 300 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार, 16 सितम्बर को फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने 10 से 11 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ अपने दूसरे वीकेंड पर यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने के लिए तैयार है.
रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार को 'ब्रह्मास्त्र' को 15% की जम्प मिली है. मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन थिएटरों में भी दर्शक इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं. साउथ में भी फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में माना जा रहा है कि दूसरे वीकेंड की कमाई के बाद यह फिल्म हिट साबित हो जाएगी.
दूसरे पार्ट के लिए तैयार हैं फैंस
डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र' के सेकंड पार्ट का ऐलान पहले ही कर दिया है. 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा' के अंत में ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव' का अनाउंसमेंट भी हो चुका है. ऐसे में फैंस के बीच सेकंड पार्ट को लेकर उत्साह अभी से है. दर्शकों ने अंदाजा लगाना भी शुरू कर दिया है कि देव के किरदार में किस एक्टर को कास्ट किया जा सकता है.
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अंदाजा लगाया है कि रणवीर सिंह, ब्रह्मास्त्र के पार्ट 2 में देव का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. कई यूजर्स ने इस बात पर भी ध्यान दिया है कि देव की पत्नी अमृता का किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया है. इसी से रणवीर सिंह के नाम का अंदाजा लगना शुरू हुआ है.
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' शिवा नाम के लड़के की कहानी है. रणबीर कपूर ने शिवा के किरदार को निभाया है. उनके साथ आलिया भट्ट, ईशा के किरदार में हैं. अमिताभ बच्चन और नागार्जुन ने भी फिल्म में अहम रोल निभाए. मौनी रॉय 'ब्रह्मास्त्र' में जूनून नाम की विलेन बनी दिखी हैं. शाहरुख खान ने 'ब्रह्मास्त्र' में कैमियो किया है, जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है.
शाहरुख के लिए शुरू की पिटीशन
शाहरुख के किरदार को फिल्म में इतना पसंद किया गया कि फैंस ने उनके कैरेक्टर को लेकर एक अलग स्पिन-ऑफ फिल्म बनाने के लिए, सोशल मीडिया पर पिटीशन भी शुरू कर दी है. फैंस चाहते हैं कि अयान एक अलग फिल्म बनाएं जिसमें शाहरुख खान का साइंटिस्ट किरदार और उसकी कहानी हों. अयान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह शाहरुख के किरदार का स्पिन ऑफ लाने की सोच भी रहे हैं.