Advertisement

'ब्रह्मास्त्र' को लेकर सोशल मीडिया पर क्यों मचा है शोर? जानें पूरा मामला

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मचअवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म के रिलीज से पहले ही फैन्स के बीच इसे लेकर बज बना हुआ है. हालांकि, फिल्म को कुछ लोग बायकॉट करने की भी मांग कर रहे हैं. फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

2022 की सबसे बड़ी फिल्म ब्रह्मास्त्र हिट होगी या फ्लॉप? ये सवाल हर किसी के मन में है. लेकिन जल्द ही इसका जवाब भी मिल जाएगा. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मचअवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर काफी हल्लाबोल है. 

लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन के बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद अब फैंस से लेकर सेलेब्स तक, हर किसी की नजरें ब्रह्मास्त्र पर टिकी हुई हैं. आलिया-रणबीर की फिल्म रिलीज के बाद क्या कमाल दिखाएगी, इस बारे में तो आपको जल्दी ही पता चल जाएगा, लेकिन इससे पहले आप ये जान लीजिए कि आलिया और रणबीर की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बज क्यों बना हुआ है?

Advertisement

फिल्म अभी तक ओवरसीज रिलीज नहीं हुई है. कहीं इसका रिव्यू भी नहीं आया है, लेकिन फैन्स उम्मीद जरूर जता रहे हैं कि अयान मुखर्जी की यह फिल्म कुछ तो कमाल कर दिखाएगी. यह फिल्म करीब 300-350 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.  

हालांकि, फिल्म को बायकॉट करने की भी लोग मांग कर रहे हैं. आलिया भट्ट ने फिल्म को प्रमोट करने के शुरुआती दिनों में एक इंटरव्यू में कह दिया था कि अगर किसी को अच्छी नहीं लगती है फिल्म तो वह न देखे. आलिया का यह कहना काफी लोगों को रूड लगा था.

क्यों खास है ब्रह्मास्त्र?

ब्रह्मास्त्र 2022 की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. अयान मुखर्जी ने इस फिल्म को बनाने में कई साल दिए हैं. आलिया और रणबीर के लिए भी ये फिल्म काफी स्पेशल है, क्योंकि उन दोनों ने पहली बार इस फिल्म में साथ काम किया है. फैंस भी आलिया-रणबीर की केमिस्ट्री देखने के लिए बेकरार हैं. 

Advertisement

वहीं, लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन के फ्लॉप होने के बाद दर्शकों को भी ब्रह्मास्त्र से काफी उम्मीदें हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्मों की छड़ी को खत्म करती है या फिर उसी लीग का हिस्सा बनती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement