
बॉलीवुड में मौजूदा समय में अगर कोई मोस्ट अवेटेड फिल्म है वो है ब्रह्मास्त्र. काफी लंबे वक्त से इस फिल्म को लेकर चर्चा चल रही है मगर अभी भी फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ बताया नहीं गया है. अब धीरे-धीरे इसे लेकर कुछ खुलासे किए जा रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने ब्रह्मास्त्र को लेकर नया ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि फिल्म का मोशन पोस्टर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.
करण ने किया खुलासा
करण जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बारे में बताया है. उन्होंने एक नोट शेयर किया है जिसमें लिखा है कि- 15 दिसंबर को हम ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर रिलीज करने जा रहे हैं. साथ ही हम फिल्म के किरदार शिवा को भी आप सभी से इंट्रोड्यूज कराएंगे. एक एक्सक्लूजिव फैन इवेंट के दौरान ऐसा किया जाएगा. आप भी आइए, और हमारे साथ ब्रह्मास्त्र की दुनिया का हिस्सा बनिए. प्यार और रोशनी के साथ. आपके आलिया, रणबीर और अयान.
मोशन पोस्टर लॉन्च के और डिटेलिंग्स की बात करें तो इसकी एंट्री लिमिटेड है. लेकिन इसका लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा. वेन्यू की बात करें तो ये मोशन पोस्टर 15 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में किया जाना है. इसका समय शाम के 4 बजे रखा गया है.
Hellbound Review: कोरियाई सीरीज जिसने Squid Games को पछाड़ दिया, लेकिन अपरिचित जैसी है
बड़े बजट की है मूवी
ब्रह्मास्त्र फिल्म को काफी बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है. इसका बजट 300 करोड़ के करीब का बताया जा रहा है. फिल्म में रियल लाइफ कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ काम कर रहे हैं. दोनों पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे. इसके अलावा मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन भी अहम रोल में दिखाई देंगे. अयान मुखर्जी इस मूवी का निर्देशन कर रहे हैं और इसे साल 2022 के अंत तक रिलीज किए जाने की तैयारी है.