Advertisement

कैसे हुई Brahmastra की शूटिंग? रणबीर-आलिया ने किया खतरनाक स्टंट्स, BTS वीडियो वायरल

ब्रह्मास्त्र के BTS वीडियो में पर्दे की पीछे होने वाली चीजों को दिखाया गया है. वीडियो में आप रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन को एक्शन सीन्स और स्टंट्स करते देखेंगे. रणबीर और आलिया को कई अलग-अलग सीन्स करते देखा जा सकता है. दोनों खतरनाक स्टंट्स करते और दौड़-भाग करते नजर आ रहे हैं.

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज को महज पांच दिन बचे हैं. फिल्म का प्रमोशन इसके स्टार्स जोर-शोर से कर रहे हैं. हैदराबाद में डायरेक्टर एसएस राजामौली और एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ ब्रह्मास्त्र की टीम को फिल्म प्रमोट करते देखा गया था. शनिवार को फिल्म का नया प्रोमो रिलीज किया गया, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचाई. और अब 'ब्रह्मास्त्र' की BTS वीडियो भी सामने आ गई है.

Advertisement

BTS वीडियो में देखें कैसे हुई शूटिंग 

इस वीडियो में पर्दे की पीछे होने वाली चीजों को दिखाया गया है. वीडियो में आप रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन को एक्शन सीन्स और स्टंट्स करते देख सकते हैं. रणबीर और आलिया को कई अलग-अलग सीन्स करते देखा जा सकता है. दोनों खतरनाक स्टंट्स करते और दौड़-भाग करते नजर आ रहे हैं.

29 सेकंड के इस वीडियो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने सीन्स की तैयारी करते दिख रहे हैं. इसके बाद रणबीर ब्लू स्क्रीन के सामने ट्रेडमिल पर भागते हुए कुछ स्टंट परफॉर्मर्स के साथ लड़ते नजर आते हैं. फिर आलिया के साथ रणबीर को एक गाड़ी में बैठे देखा जाता है. दोनों हवा में उड़ने लगते हैं. इसी वीडियो में अमिताभ बच्चन तलवारबाजी कर रहे हैं. उनके मूव्स काफी बढ़िया हैं. वहीं नागार्जुन का एक्शन अवतार भी देखने लायक है.

Advertisement

VFX और एक्शन पर बोले अयान

वीडियो में VFX भी बढ़िया लग रहा है. अयान मुखर्जी ने इसको लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया था. ब्रह्मास्त्र के एक्शन और VFX को लेकर अयान ने लिखा था, 'कल मैंने पहली बार ब्रह्मास्त्र के हर एक शॉट को देखा. आखिरकार यह खत्म हो गया, पॉलिश और गया और दर्शकों के देखने के लिए तैयार है. मेरे लिए यह बहुत इमोशनल पल था. क्योंकि यह सफर मेरे लिए बहुत लंबा और चैलेंज से भरा था. हर शॉट को ड्राइंग बोर्ड से बड़े पर्दे तक लाने में बहुत मेहनत लगी है.'

'ब्रह्मास्त्र' को बनाने में अयान मुखर्जी ने लगभग 10 सालों तक मेहनत की है. उन्होंने इस फिल्म की कहानी को लिखा है और फिल्म का निर्देशन किया है. ब्रह्मास्त्र फ्रैंचाइजी में तीन फिल्में हैं, जिसका पहला पार्ट- 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा', 9 सितम्बर 2022 को रिलीज हो रहा है. फिल्म का बजट 300 से 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. माइथोलॉजी और फैंटसी के मेल से बनी इस फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, इसी पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement