Advertisement

Brahmastra New Promo: दो नए अस्त्र आए सामने, नागार्जुन का अवतार खड़े कर देगा रोंगटे

अयान मुखर्जी की फैंटेसी-एडवेंचर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म का एक नया प्रोमो शेयर किया है. 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर और टीजर में फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स जितने जानदार लग रहे थे, नए प्रोमो में उससे भी बेहतरीन लग रहे हैं. साथ में नागार्जुन का अवतार देखने लायक है.

ब्रह्मास्त्र का नया प्रोमो ब्रह्मास्त्र का नया प्रोमो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म कही जा रही 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra), एक हफ्ते से भी कम समय में थिएटर्स में होगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और आंकड़े बता रहे हैं कि जनता फिल्म को लेकर एक्साइटेड तो है. इस एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने अब एक और नया दांव खेला है और 'ब्रह्मास्त्र' का एक नया प्रोमो (Brahmastra New Promo) शेयर किया है. 

Advertisement

टीजर और ट्रेलर देखकर 'ब्रह्मास्त्र' की जिस एक बात पर फैन्स सबसे ज्यादा दिल लुटा रहे थे, वो है फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स. लेकिन नए प्रोमो में 'ब्रह्मास्त्र' के स्पेशल इफेक्ट्स और भी ज्यादा जोरदार लग रहे हैं. एक सीन में, रणबीर (Ranbir Kapoor) अपनी शक्तियों यानी अग्नि अस्त्र का प्रयोग पूरे जोरदार तरीके से कर रहे है और इस सीन का विजुअल बहुत ही दमदार लग रहा है. 

ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर

दो नए अस्त्र 
'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर में और अस्त्र-वर्स एक्सप्लेन करते अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के वीडियो में 7 अस्त्रों के बारे में बात की गई थी. हालांकि, फिल्म के ट्रेलर में लोगों ने कुछ और शक्तियां नोटिस की थीं. अब इनमें से दो शक्तियों के नाम नए प्रोमो में ऑफिशियली कन्फर्म हो गए हैं. ट्रेलर में एक धनुष से नाग के रूप में निकलते तीरों और हाथी का आकार लेने वाली शक्ति का भी एक हिंट दिखा था.

Advertisement
ब्रह्मास्त्र प्रोमो
ब्रह्मास्त्र प्रोमो

नए प्रोमो में इन दोनों के नाम नाग धनुष और गजास्त्र बताए गए हैं. इन अस्त्रों की शक्तियां जिन किरदारों के पास हैं, उनके किरदार कौन एक्टर निभा रहे हैं ये तो प्रोमो में साफ नहीं पता चल रहा, मगर फिल्म में ये भी देखना दिलचस्प होगा. 

नागार्जुन का अवतार और शाहरुख का हिंट 
'ब्रह्मास्त्र' के नए प्रोमो में नागार्जुन का अवतार रोंगटे खड़े कर देने वाला है. फिल्म में नंदी-अस्त्र का किरदार निभा रहे नागार्जुन नए प्रोमो में फुल एक्शन मोड में दिख रहे हैं और जिस तरह वो गुस्से में हैं, उनके फैन्स के लिए थिएटर्स जाने का इतना कारण ही पर्याप्त होगा. लेकिन प्रोमो में एक और चीज है जिसका हिंट लोगों को पहले से था, मगर इस बार ये और भी क्लियर है. 

ब्रह्मास्त्र में नागार्जुन

शाहरुख खान के कैमियो को लेकर रिपोर्ट्स थीं कि वो फिल्म में वानर-अस्त्र का किरदार निभा रहे हैं. मौनी राय ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में शाहरुख के होने की बात तो कन्फर्म की थी, मगर उनके किरदार के बारे में कुछ नहीं कहा था. 'ब्रह्मास्त्र' के प्री रिलीज प्रोमो में वानर-अस्त्र की शक्तियों वाला किरदार जब एक्शन कर रहा है तो एक फ्रेम में उसका चेहरा पिछले सभी प्रोमो से साफ नजर आ रहा है. और फैन्स को ये बहुत एक्साइटिंग लगेगा कि ये चेहरा शाहरुख से बहुत मिलता जुलता है. यहां देखिए 'ब्रह्मास्त्र' का नया प्रोमो:

Advertisement

'ब्रह्मास्त्र' को बड़ी स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे फैन्स का मूड मजेदार बनाने के लिए ये नया प्रोमो किसी टॉनिक की तरह काम करेगा. ये देखना दिलचस्प होगा कि इसके बाद एडवांस बुकिंग में किस तरह की तेजी आती है. 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement