Advertisement

Brahmastra में रणबीर कपूर ने मंदिर के अंदर पहने जूते? डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बताया सच

ट्रेलर के आने के बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसके एक सीन पर आपत्ति जताई. इस सीन में रणबीर कपूर को जूते पहनकर मंदिर की घंटी बजाते देखा गया था. अब इसपर अयान मुखर्जी ने सफाई दी है.

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST
  • मंदिर में जूते पहने घुसे रणबीर?
  • अयान ने दी सफाई
  • बताया ट्रेलर के सीन का सच

फिल्म ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर का इंतजार फैंस को लंबे समय से था. ट्रेलर में कमाल के VFX के साथ-साथ एक ऐसा भी सीन देखने को मिला, जिसने दर्शकों को निराश किया. ट्रेलर के आने के बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसके एक सीन पर आपत्ति जताई. इस सीन में रणबीर कपूर को जूते पहनकर मंदिर की घंटी बजाते देखा गया था.

Advertisement

यूजर्स का कहना था कि जूते के साथ मंदिर में जाते हुए रणबीर को दिखाना सही नहीं है. इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. यही नहीं कई ट्रोलर्स ने तो #boycottbrahmastra ट्रेंड करना शुरू कर दिया था. अब ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इस सीन को लेकर सफाई दी है.

अयान ने बताया सीन का सच

अयान मुखर्जी ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि रणबीर कपूर ट्रेलर में जहां गए हैं, वह मंदिर नहीं बल्कि दुर्गा पूजा का पंडाल है. अयान बताते हैं, 'हमने कुछ लोगों से जाना कि वह हमारे ट्रेलर में रणबीर के जूते पहनकर घंटी बजाने वाले सीन से खफा हैं. फिल्म के निर्देशक (और एक भक्त) के रूप में जो हो रहा है उसके बारे में मैं विनम्रतापूर्वक बात करना चाहता हूं. हमारी फिल्म में रणबीर मंदिर में नहीं बल्कि दुर्गा पूजा के पंडाल में प्रवेश कर रहे हैं. मेरा परिवार इस तरह के दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन 75 सालों से करता आ रहा है, जिसका मैं बचपन से हिस्सा रहा हूं.' 

Advertisement

Jee Le Zara Film Delayed: जोया अख्तर की Katrina-Alia-Priyanka स्टारर फिल्म को लगा ग्रहण, ये है वजह

अयान मुखर्जी ने लिखा, 'मेरा जो अनुभव है, हम स्टेज पर देवी के आगे जाने से पहले जूते उतारते हैं, पंडाल में प्रवेश करते ही नहीं. निजी रूप से मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैं हर उस व्यक्ति तक पहुंच सकूं जो इस तस्वीर से दुखी है... क्योंकि इन सबसे ऊपर, ब्रह्मास्त्र एक फिल्म है जो भारतीतय संस्कृति, परंपराओं और इतिहास का सम्मान करती है और उसका जश्न मनाती है. यही वजह है कि मैंने ये फिल्म बनाई है. मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि यह भावना हर उस भारतीय तक पहुंचे जो ब्रह्मास्त्र देख रहा है.'

'तुम बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल नहीं चल सकते', जब प्रोड्यूसर ने Shah Rukh Khan को किया मना

धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी राय अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म की कहानी को अयान मुखर्जी ने लिखा है. ब्रह्मास्त्र को तीन पार्ट में बनाया जाने वाला है. 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में इसका पहला पार्ट रिलीज होगा. अपनी इस फिल्म के साथ अयान मुखर्जी ने भारत का पहला ओरिजिनल यूनिवर्स बनाया है, जिसका नाम अस्त्रवर्स है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement