
दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'चमकीला' इन दिनों हर जगह चर्चा में है. डायरेक्टर इम्तियाज अली की ये फिल्म जनता को बहुत पसंद आ रही है. फिल्म में दिलजीत और परिणीति ने जो बेहतरीन काम किया है उससे तो जनता खूब इम्प्रेस है ही. मगर इम्तियाज की फिल्म का एक और पहलू लोगों को बहुत दिलचस्प लग रहा है.
'चमकीला' में लीड किरदारों के साथ-साथ बाकी भी जितने किरदार हैं, वो काफी हद तक अमर सिंह चमकीला की लाइफ से जुड़े रियल लोगों जैसे दिखते हैं. ये कमाल फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का किया हुआ है. छाबड़ा ने अब कहा है कि अमर सिंह चमकीला की कास्टिंग उनके लिए बहुत चैलेंजिंग थी. ये एक ऐसी बायोपिक थी जिसके लिए बड़े खास लुक्स और बॉडी वाले अनोखे एक्टर्स की जरूरत थी.
पंजाब से जुड़े लोगों को ही किया कास्ट
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए छाबड़ा ने कहा कि उन्होंने अभी तक पंजाबी में जितनी भी फिल्में की थीं चाहे 'मनमर्जियां' हो या लाल सिंह चड्ढा, ये सब फिक्शनल थीं. मगर चमकीला अलग थी, ये बायोपिक थी और उन्हें कहानी और लोगों के साथ ईमानदार रहना था.
उन्होंने बताया, 'कास्टिंग करते हुए हमें ये ध्यान रखना था कि लोग उस दौर जैसे लगे, जिस तरह वो बात करते हैं, जिस तरह वो चलते हैं, जिस तरह वो अपनी जिंदगी जीते हैं; उससे ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आपने एक दिल्ली के लड़के को पंजाबी बना दिया है. इसलिए हमने फिल्म के लिए जिसे भी कास्ट किया वो सभी ऑरिजिनली पंजाब से थे. ये लोग लुधियाना, फगवाड़ा, भटिंडा, पटियाला और जालंधर से थे.'
मुकेश ने बताया कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद ये पहली बार था जब उन्हें 6-7 असिस्टेंट्स की जरूरत पड़ी क्योंकि वो पूरे पंजाब भर से कास्ट कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जहां बाकी फिल्मों में सिर्फ टॉप के बड़े रोल्स के लिए ही कास्टिंग की जाती है, यहां उन्होंने हर छोटे रोल के लिए जमकर ऑडिशन लिए.
जब मुकेश से पूछा गया कि क्या चमकीला और अमरजोत के रोल के लिए दिलजीत और परिणीति का नाम हमेशा से इम्तियाज अली के दिमाग में था? तो मुकेश ने बताया, 'परिणीति को अमरजोत बनाने का आईडिया तो दिमाग में था क्योंकि हम किसी ऐसी एक्ट्रेस को तलाश रहे थे जो पंजाबी संसार से हो और गा भी सके. दिलजीत एक ऑब्वियस चॉइस थे क्योंकि ये कहानी ही पंजाबी सिंगर की है, तो दिलजीत से बेहतर कौन होता?'
दिलजीत की तारीफ में जमकर बोले मुकेश
मुकेश ने जमकर दिलजीत की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि दिलजीत दोसांझ, एक सरदार का स्टार बनना, पहले कभी पॉसिबल ही नहीं लगता था. उन्होंने आगे कहा, 'दिलजीत एक ऐसे एक्टर हैं जिन्हें स्टडी करना चाहिए और सहेज कर रखना चाहिए. ये एक रेयर बात थी, मगर अब हमारे पास एक सरदार है जो स्टार है. उन्होंने ये साबित किया है कि पगड़ी पहनने वाला एक आदमी भी बॉलीवुड में स्टार बन सकता है. ये पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने पंजाबियों को बहुत सम्मान दिलाया है. वो जिस तरह अपना करियर हैंडल कर रहे हैं उसपर हम सभी को बहुत गर्व है.'
'चमकीला' की कामयाबी पर मुकेश ने कहा कि ये सक्सेस उनके लिए पर्सनल है. उन्होंने बताया, 'मैं इम्तियाज के लिए ये करना चाहता था क्योंकि उनके लिए ये बहुत समय से पेंडिंग था. दूसरी बात ये है कि पंजाब मेरी दुनिया है. मैं ऑरिजिनली पंजाब से हूं तो मैं इस दुनिया के बारे में जानता हूं.'