Advertisement

CBI ने मुंबई पुलिस पर उठाए सवाल, क्रॉस चेक क्यों नहीं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट?

सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी है और इसी के साथ उसने मुंबई पुलिस पर सवाल उठाने भी शुरू कर दिए हैं. सीबीआई की टीम के दो अफसर आज मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने पहुंचे हैं.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
शम्स ताहिर खान
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी है. सीबीआई के अफसर सुशांत से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. ऐसे में सीबीआई की टीम के दो अफसर आज मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने पहुंचे हैं. उनका मकसद सुशांत केस से जुड़ी बातें जानना है. अब सीबीआई ने मुंबई पुलिस पर एक बड़ा सवाल उठाया है. 

सीबीआई ने मुंबई पुलिस से पूछा है कि सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम को क्रॉसचेक क्यों नहीं किया. इसके जवाब में मुंबई पुलिस ने कहा है कि वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के डिटेल में आने का इंतजार कर रही थी. सुशांत की ऑटोप्सी करने वाले 5 डॉक्टर्स की स्टेटमेंट को दर्ज किया गया था और उसके आधार पर हमें इस केस में कुछ भी झोल नजर नहीं आया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि सीबीआई ने AIIMS को पोस्टमार्टम रिपोर्ट की डिटेल में स्टडी करने के लिए कुछ सवाल भेजे हैं. बता दें कि सीबीआई मुंबई पुलिस से बातचीत के साथ-साथ सुशांत से जुड़े लोगों से भी पूछताछ में भी लगी हुई है.

फिर होगी सुशांत के कुक से पूछताछ

खबरों के मुताबिक वो चार लोग कौन थे, ये अभी सामने नहीं आया है. लेकिन केस के लिहाज से उन सभी के बयानों को अहम माना जा रहा है. इसके अलावा सीबीआई ने शनिवार को फिर नीरज को पूछताछ के लिए बुलाया है. अब शुक्रवार घंटों पूछताछ के बाद फिर नीरज को बुलाना कई सवाल उठाता है. सीबीआई कुक से और भी कई तरह की जानकारी निकलवाना चाहती है. बताया जा रहा है कि नीरज अपने चेहरे को ढक कर पूछताछ के लिए आया है.

Advertisement

इस सब के अलावा सीबीआई दोनों नीरज और सैमुअल के बयानों को मैच करने की भी कवायद करेगी. इन दोनों ने ही मुंबई पुलिस को भी बयान दिए थे, ऐसे में अब उनके उन बयानों को अभी के बयानों से मैच कर देखा जाएगा. वहीं सीबीआई की फॉरेंसिक टीम ने भी अपना काम शुरू कर दिया है. शनिवार दोपहर को फॉरेंसिक टीम अपनी प्रारंभिक जांच की जानकारी सीबीआई को देने वाली है. वहीं उस जांच के आधार पूरे सीन को फिर रिक्रिएट किया जाएगा. इस पड़ाव को काफी अहम माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement